"Shambhu (Official Video) | Akshay Kumar | Vikram Montrose | Ganesh Acharya | Sudhir | Abhinav - YouTube"

अक्षय कुमार ने म्यूजिक वीडियो ‘शंभू’ में सिंगिंग कर फैंस को किया हैरान, दिखे शिव भक्ति में लीन

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं l अक्षय कुमार ने हाल ही में ‘शंभू’ नाम के म्यूजिक वीडियो में अपनी आवाज दी है। उन्होंने अपना ये म्यूजिक वीडियो ‘शंभू’ हाल ही में रिलीज किया है l जिसको देखने के बाद अक्षय के फैंस जमकर उनकी तारीफ़ करते नजर आ रहे हैं l

म्यूजिक वीडियो ‘शंभू’ हुई रिलीज

आपको बता दें कि इन दिनों अक्षय कुमार शिव भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं l हाल ही में उनका एक म्यूजिक वीडियो ‘शंभू’ रिलीज हुआ हैं l यह वीडियो पूरी तरह भगवान शिव को समर्पित है l इस वीडियो में अक्षय कुमार शिव अवतार धारण करते हुए और शिव भक्त भी नजर आ रहे हैं। इस गाने में अक्षय महादेव बने दिख रहे हैं और तांडव भी करते नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर इस गाने में एक्टर का तांडव देख सभी लोग हैरान हैं l इस वीडियो को देखकर काफी लोगों को उनकी फिल्म ‘ओएमजी 2’ का अवतार याद आ रहा हैं l

अक्षय ने मारी सिंगिंग की दुनिया में एंट्री

बता दें कि बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमेँ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘पेश है हमारा ट्रिब्यूट शंभू, आप सभी अनुभव लें।’ इस गाने में अक्षय के सिर पर जटा, माथे पर तिलक लगाए, गले में रुद्राक्ष और रौद्र रूप में नजर आ रहे हैं l जहां काफी लोग वीडियो को देखकर उनके एनर्जी की तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ लोगों ने उनके पुराने बयान की फिर से चर्चा की है।

लोगों ने दी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं

आपको बता दें कि अक्षय कुमार के शंभू गाने पर लोगों ने तरह-तरह के कॉमेंट्स किए l एक यूज़र ने लिखा कि ‘ये वही हैं ना जिन्होंने कहा था शिव जी के ऊपर दूध नहीं चढ़ाना चाहिए। अच्छा परिवर्तन है पैसों के लिए हर हर महादेव।’ वहीँ दूसरी तरफ एक यूज़र ने लिखा कि कौन कहता हैं भारत में ‪FOGG‬ चल रहा हैं ? यहां तो सिर्फ ‪‎महाकाल‬ के भक्तों का खौफ चल रहा है।’ वहीँ एक ने लिखा कि सुबह-सुबह सोमवार के दिन आप तो सर दिन बना दिए, हर हर महादेव।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *