"Akshay Kumar News : ख़राब चल रहा है Akshay Kumar का समय! 12" ariaHidden : "false"

एक सप्ताह में फ्लॉप हुई अक्षय कुमार की “मिशन रानीगंज”

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ कुछ दिनों पहले बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हैं l अभी फिल्म को रिलीज हुए कुल सात दिन हुए हैं l लेकिन अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ की यह फिल्म कमाई के मामले में फ्लॉप होती हुई दिखाई दे रही है l बता दें इस फिल्म में खिलाड़ी जसवंत सिंह के रोल में नजर आ रहे हैं l लेकिन ‘मिशन रानीगंज’ के लिए लोगों का प्यार ‘नेशनल सिनेमा डे’ के मौके पर भी दिखा जब फिल्म के शोज देशभर में हाउसफुल रहे l इस फिल्म को लेकर अब एक और बड़ी खबर सामने आई हैं l फिल्म के लिए एक बहुत ही स्मार्ट कदम उठाते हुए मेकर्स ने स्वतंत्र रूप से ऑस्कर के लिए सबमिट किया है l बता दें 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने केवल 18 करोड़ की कमाई की l

बता दें वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित, ‘मिशन रानीगंज’ टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित हैं l फिल्म का म्यूजिक जेजस्ट का है l यह फिल्म उस कोयला खदान दुर्घटना को जीवंत करती है जिसने न केवल देश बल्कि दुनिया को हिलाकर रख दिया था l जसवंत सिंह गिल के नेतृत्व में बचाव दल का अथक समर्पण की ये कहानी दर्शकों को एक यादगार सिनेमाई अनुभव देती है l

बता दें कि फिल्म को निर्माताओं ने स्वतंत्र रूप से ऑस्कर के लिए प्रस्तुत किया है l यह वास्तव में एक बहुत ही स्मार्ट और अहम कदम है क्योंकि मिशन रानीगंज एक ऐसी सच्ची कहानी है, जो हर किसी को हिम्मत देती है और इंस्पायर करती l ऐसे में फिल्म के लिए उठाए गए इस मूवी के लिए मेकर्स की दाद देनी चाहिए l इसे देखते हुए लगता है मानो फिल्म के लिए की गई मेकर्स की सारी मेहनत रंग लाई है l फिल्म अब सिनेमाघरों में लगी है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *