अलर्ट जारी – नए वायरस का कहर छाया, क्या है निपाह वायरस पढ़े पूरी रिपोर्ट …

कोरोना वायरस एक ऐसा घातक वायरस था जिसे कोई भी भूल नहीं पायेगा और ना ही कोई भी ऐसे वायरस को दुबारा झेलेगा। जहा कोविड 19 ने पुरे देश में लॉकडाउन कराया। डर का सनाटा पुरे देश के एक एक कोने में पसरा हुआ था। परन्तु आज हम आपको देश में आए एक नए वायरस के बारे में बातएंगे जिसके केस कि खबर देश के अलग अलग जगहों से आ रही है।

निपाह वायरस का कहर

इस वायरस का नाम ”NIPAH VIRUS ” बताया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि केरल के कोझिकोड में बुखार से दो मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने निपाह वायरस का अलर्ट जारी कर दिया है। ये दोनों मौतें प्राइवेट अस्पताल में हुई है। बता दें इससे पहले भी कोझिकोड में कई निपाह वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। दरसअल कोझिकोड में पहले भी दो बार निपाह फैलने की खबर सामने आ चुकी है। साल 2018 में पहले प्रकोप के दौरान कुल 23 मामलों की पहचान की गई थी और इसकी वजह से 17 लोगों की मौत भी हुई थी।

क्या है निपाह वायरस , कैसे फैलता है?

आपको बताते चले कि निपाह वायरस एक नया वायरस है जो जानवरों के जरिए इंसानों में फैलता है। इसका सबसे पहला मामला मलेशिया में साल 1999 में पाया गया था। इसके बाद सिंगापुर और बांग्लादेश में भी इस वायरस के कई मामले दर्ज किए गए। डॉक्टर्स का कहना है कि ये वायरस चमगादड़ों और सूअर के जरिए इंसानों तक फैलता है। वही अगर इसके संक्रमण की बात करे यदि कोई चमगादड़ या सूअर किसी फल का सेवन करता है तो उस फल के जरिए भी निपाह वायरस का प्रसार इंसानों में हो सकता है। अगर किसी शख्स की निपाह वायरस की वजह जान गई, तो उस परिवार के दूसरे सदस्य भी इसकी चपेट में आ सकते हैं।

क्या हैं लक्षण?

आपको बता दें कि अगर कोई भी शख्स निपाह वायरस से संक्रमित होगा तो उसमें तेज बुखार, सिरदर्द, सांस लेने में तकलीफ, गले में खराश के साथ एटिपिकल निमोनिया जैसे लक्षण महसूस होंगे। अगर आपको शक है कि आप इस वायरस के संपर्क में आए हैं और इससे ग्रसित है तो इसका एक RT-PCR टेस्ट करवाया जा सकता है। इसके अलावा PCR, सीरम न्यूट्रिलाइजेशन टेस्ट और एलाइज़ा टेस्ट के जरिए इसकी पहचान हो सकती है। वहीं अगर स्थिति ज्यादा गंभीर रही तो इंसान इन्सेफेलाइटिस का भी शिकार हो सकता है और 24 से 48 घंटे में कोमा में जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *