अखिल भारतीय योग महासंघ ने किया योग महाकुंभ का आयोजन

अखिल भारतीय योग महासंघ ने किया योग महाकुंभ का आयोजन

अयोध्या, 14 जून को अयोध्या धाम के श्रीराम लीला कला ऑडिटोरियम में आज भारत के विभिन्न प्रांतों से आए युवा योगगुरु भारी संख्या में जुटे। तीन सौ से ज्यादा पुरुष एवं महिला योगाचार्यों को इस अवसर पर उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा समारोह के मुख्य अतिथि थे।

महर्षि पतंजलि योगरत्न सम्मान, स्वामी शिवानंद सरस्वती सम्मान, स्वामी विवेकानंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, श्री स्वामी धीरेंद्र ब्रह्मचारी योगश्री सम्मान एवं डॉ. बीकेएस आयंगर योग भूषण सम्मान पाने से गदगद अनेकानेक राज्यों के योगगुरुओं को संबोधित करते हुए सांसद डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि भारत योग की भूमि है।

उन्होंने कहा कि इसी अयोध्या की भूमि से लंका विजय को गए भगवान श्रीराम के भक्त श्री हनुमान जी ने योग विद्या के बल पर ही लंका दहन किया था। उन्होंने उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी अयोध्या में भारत के विभिन्न अंचलों से आए योगाचार्यों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आज का दिन योग विज्ञान के क्षेत्र में याद किया जाया करेगा।

सम्मान समारोह में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से पधारे भाग्योदय फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं संस्थापक आचार्य राम महेश मिश्र ने योग क्षेत्र में ढेर सारे रोजगारों की संभावना बताई और कहा कि योगगुरुओं की सेवाओं का राष्ट्रहित एवं संस्कृतिहित में अधिक से अधिक उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने भारत सरकार एवं विभिन्न राज्य सरकारों से विभिन्न विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों अर्थात पीटी शिक्षकों के पदों को योग शिक्षक के रूप में परिणत करके लाखों की संख्या में रोजगार सृजित करने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *