"Navratri Special: दुर्गा पूजा पंडाल में ट्रेडिशनल लुक में नजर आयीं बॉलीवुड की ये सेलेब्स - पर्दाफाश" ariaHidden : "false"

दुर्गा पूजा पर माँ की भक्ति में लीन हुई यह सभी एक्ट्रेस, आइए जानते हैं इनके ट्रेडिशनल लुक के बारे में

आपने अक्सर सभी एक्ट्रेस को फिल्मो में वेस्टर्न या स्टाइललिश लुक में देखा होगा l जरा सोचो अगर यही एक्ट्रेस आपको भारतीय वेशभूषा या ट्रेडिशनल लुक में नजर आये तो आपके मन में पहला सवाल क्या होगा? आपको यह सब देख कर कैसा महसूस होगा l बता दें कि हाल ही में दुर्गा पूजा में सभी एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक में नजर आयी जो बेहद ही खूबसूरत लग रही थी l

आइए जानते हैं दुर्गा पूजा में किस एक्ट्रेस का लुक कैसा था?

एक्ट्रेस काजोल

नवरात्रि उत्सव के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा में हिस्सा लिया l इस दुर्गा पूजा में काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी और बेटा युग, कियारा आडवाणी, इशिता दत्ता, हेमा मालिनी, ईशा देओल, पूनम ढिल्लों, इम्तियाज अली समेत कई सितारे शामिल हुए l दुर्गा पूजा में शामिल होने के लिए काजोल गुलाबी साड़ी के साथ मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज में नजर आईं l उनकी साड़ी पर सिल्वर वर्क था l उन्होंने अपना लुक मेकअप, बिंदी और झुमके के साथ पूरा किया l उन्होंने अपने बालों का जूड़ा बना रखा था और उस पर फूल लगाए हुए थे l पूजा पंडाल में उन्हें बेटे युग के साथ एंट्री करते हुए देखा गया l काजोल, दुर्गा पूजा में अन्य सेलेब्स के साथ दिखा खूब मस्ती करते हुए दिखाई दीं l उन्होंने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की और बेटे युग संग आरती ली l

एक्ट्रेस शारवरी वाघ

दुर्गा पंडाल पहुंचीं एक्ट्रेस शारवरी वाघ ने सुंदर प्लाजो सेट पहना था l अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने चोकर नेकलेस और कानों में मैचिंग ईयररिंग्स पहने थे l ग्लॉसी मेकअप में वो काफी सुंदर लग रही थीं l

एक्ट्रेस सुश्मिता सेन

एक्ट्रेस सुश्मिता सेन भी गुलाबी रंग की साड़ी में दुर्गा पंडाल पहुंचीं l उन्होंने इस दौरान बालों को बांधा हुआ था l उन्होंने कानों में ईयररिंग्स और हाथों में चूड़ियां पहनी थीं l माथे पर बिंदी और पिंक लिपस्टिक में वो बहुत प्यारी लग रही थीं l

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी ने भी पंडाल पहुंचकर मां दुर्गा के दर्शन किए l इस दौरान कियारा ग्रीन रंग का सूट पहना था l उन्होंने कानों में ईयररिंग्स, माथे पर बिंदी और हाथों में चूड़िया पहनी थीं l

एक्ट्रेस हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल

एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी अपनी बेटी ईशा देओल के साथ दुर्गा पंडाल पहुंचीं l इस दौरान हेमा ने पर्पल रंग की सिल्क साड़ी पहनी थी जबकि ईशा आइवरी साड़ी में दिखीं l और हाथों में चूड़ियां पहनी थीं l इस दौरान दोनों ने अपनों बालों में जूड़ा बनाया हुआ था l

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी

इस दौरान एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज के साथ आइवरी-गोल्डन साड़ी पहनी थीं जिसमें वो बेहद सुंदर नजर आ रही थीं l उन्होंने गले में डबल लेयर्ड चोकर और हाथों में कंगन पहने थे l बिंदी और सिंदूर के साथ रानी पूरी तरह ट्रैडिशनल लुक में नजर आईं l उन्होंने बालों में जूड़ा बनाया हुआ था l

आपको बता दें कि कियारा आडवाणी से लेकर रानी मुखर्जी, काजोल, हेमा मालिनी, ईशा देओल, सुष्मिता सेन और शरवरी वाघ पारंपरिक परिधानों में दुर्गा पूजा के पंडाल पहुंचीं और मां दुर्गा के दर्शन किए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *