"Years of war, rise in terrorism led to the current Israel-Hamas conflict, experts say - ABC News" ariaHidden : "false"

इजरायल और हमास के बीच हुए युद्ध पर अमेरिका व रूस ने दी प्रतिक्रिया, तीसरे विश्व युद्ध की आशंका

इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा हैं l यह दिन प्रतिदिन खतरनाक मोड़ लेते जा रहा हैं l इजरायल और हमास के बीच लगातार आठवें दिन भी युद्ध जारी हैं l हर दिन इजरायल अपने हमले में इजाफा करता नजर आ रहा है l लगातार हो रहे इजाफे से युद्ध रुकने का कोई संकेत नहीं मिल रहा हैं l इसी स्थिति के चलते इजरायल की सेना ने गाजा सिटी में रहने वाले करीब 10 लाख लोगो को वहां से चले जाने का शुक्रवार को निर्देश जारी किया हैं l इजरायल की ओर से इसके बाद क्षेत्र में जमीनी कार्रवाई किये जाने की आशंका तेज हो गयी है l वही दूसरी ओर हमास ने लोगों से अपने घरों में रहने को कहा है l युद्ध को लेकर सबके बीच भारी दहशत बनी हुई है l मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के आदेश के बाद लोगों ने उत्तरी हिस्से को खाली कर दक्षिण की ओर भागना शुरू कर दिया है l

बता दें कि इजरायल द्वारा गाजा के लोगो को वहां से चले जाने के निर्देश पर संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि पूरे इलाके को खाली करना आसान नहीं है l युद्ध को लेकर लोगो के मन में सवाल आ रहा हैं कि कहीं दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की ओर तो नहीं बढ़ रहा हैं l दोनों देशो के बीच जारी हुए युद्ध को लेकर लेकर दुनिया एक बार फिर से दो हिस्सों में बंटती दिख रही है l

बता दें कि इस बीच शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास आतंकवादी संगठन अलकायदा से भी बदतर है l जो बाइडन ने फिलाडेल्फिया में ‘हाइड्रोजन हब्स’ में अपने संबोधन में कहा, “हमें जितना अधिक इस हमले के बारे में पता चलता है वह उतना और अधिक भयावह प्रतीत होता है l अमेरिका ने जहां इजराइल का खुलकर समर्थन किया है वहीं दूसरी तरफ रूस इजराइल की कार्रवाई की निंदा कर रहा है l इस मुद्दे पर रूस का कहना हैं कि इजराइल ने बदले के लिए जो रुख अपनाया है… यह क्रूर है l इसके साथ ही उन्होंने इसकी निंदा की है l बता दें इजरायल-हमास संघर्ष रूस-यूक्रेन संघर्ष की तुलना में बहुत बड़ा तो है ही, साथ में खतरनाक भी है l आने वाले समय में पूरी दुनिया का केंद्र इसी संघर्ष पर केंद्रित होती दिखेगी l तीसरे विश्व युद्ध को लेकर लोगो के मन में सवाल उठ रहा है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *