विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी 2022 के अवसर पर मदरहुड क्लब द्वारा एक पहल

दिल्ली, राजधानी क्षेत्र में ‘मदरहुड क्लब’ नाम का एक ऐसा सक्रिय ग्रुप है जो पोषणकर्ता (पालनहार) के पोषण पर ध्यान केंद्रित करता आ रहा है, लोगों को सशक्त बनने और शिक्षित करने में विश्वास करता है। मदरहुड क्लब पिछले तीन वर्षों से ग्रुप की फाउंडर सुश्री एकता सहगल मल्होत्रा नोएडा, सुश्री ईला पचौरी दिल्ली, सुश्री मोनिका गोयल दिवान फरीदाबाद, व कोटा राजस्थान से पूजा दीक्षित के द्वारा संचालित किया जा रहा है।

गौरतलब है, मदरहुड क्लब, पिछले तीन महीनों से देश की एक प्रमुख और जानी-मानी ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ इंदु बंसल के सहयोग से कैंसर के प्रति जागरूकता पैदा कर रहा हैं। खुशी, स्वास्थ्य, और धन यह तीन महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं जहां मदरहुड क्लब अपनी गतिविधियों को केंद्रित किए हुए है। विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी 2022, के अवसर पर कैंसर रोगियों या कैंसर योद्धाओं के बीच उम्मीद की ज्योति जलाने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय काव्य गोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है। भारत के अलावा स्पेन और सिंगापुर देशों के 30 कवि आशा के दीप जलाने के लिए एक साथ आ रहे हैं।

वे अपने विचारों व कविता पाठ के माध्यम से इस भयानक बीमारी से ग्रसित अथवा डर से गुजर रहे लोगों को आशान्वित करने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा कविताओं का एक संकलन दुनिया भर में 100 कवियों के साथ फिर से आशा का प्रकाश संचारित करने के लिए प्रकाशित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का आयोजन 4 फरवरी 2022 को विश्व कैंसर दिवस पर ऑन्कोलॉजी फोरम के सहयोग से किया जा रहा है। इस कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्रीमान संदीप मारवाह( चांसलर , AAFT यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्ट्स) होंगे। श्रीमान सुशील भारती ( डायरेक्टर ब्रॉडकास्टिंग रेडियो नोएडा 107.4/ एमएसटीवी) इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे ।

इसके अलावा ऑनकोलॉजी फोरम से जुड़े गणमान्य डाक्टर भी खास अतिथियों के रूप में इस आयोजन में शामिल होंगे । 4 फरवरी 2022 को होने वाले इस कवि सम्मेलन को मदर हुड क्लब, ऑनकोलॉजी फोरम और उससे जुड़े समाज सेवी, डाक्टरों की इस मानवीय पहल के समर्थन व सहयोग के लिये हम सभी को आगे आना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *