violence in Bengal, Digvijay Singh said

बंगाल में हुई हिंसा पर भड़के दिग्विजय सिंह बोले- बंगाल में जो हो रहा है वह डरावना है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान हिंसा देखने को मिली थी l बंगाल में पंचायत चुनाव वोटिंग के दौरान हुई हिंसा को लेकर राजनीति रिसियाई हुई है l इस मामले में कांग्रेस पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह ने ममता बनर्जी सरकार पर सीधा निशाना साधा हुआ है l सोमवार को उन्होंने अपने बयान में कहा कि इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकती हैं, उन्होंने आगे कहा कि मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का प्रशंसक रहा हूं लेकिन मौजूदा हालात हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छे नहीं हैं।

कांग्रेस पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा :-

बता दें कि सोमवार को एक बार फिर से पश्चिम बंगाल में 697 बूथों पर मतदान कराया जा रहा है। इन बूथों पर दोबारा मतदान की घोषणा की गई थी। शनिवार को हिंसा से प्रभावित पंचायत चुनावों में, लोगों ने 2.06 लाख उम्मीदवारों के लिए 61,636 बूथों पर वोट डाले थे, जो राज्य में त्रि-स्तरीय पंचायत प्रणाली की 73,887 सीटों के लिए चुनाव मैदान में थे। एक अधिकारी ने कहा कि एसईसी ने रविवार शाम को एक बैठक की, जिसमें वोट से छेड़छाड़ और हिंसा की खबरों पर गौर किया गया, जिससे कई जगहों पर मतदान प्रभावित हुआ और आदेश पारित किया गया। इन 697 बूथों में से सबसे अधिक मतदान केंद्र मुर्शिदाबाद जिले के हैं। इसी दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि “मैं ममता बनर्जी के दृढ़ संकल्प का प्रशंसक रहा हूं। लेकिन बंगाल में जो हो रहा है वह डरावना है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। हम जानते हैं कि आपने (ममता बनर्जी) सीपीएम शासन में इसी तरह बहादुरी से हालात का सामना किया था।”

भाजपा का सीधा वार :-

आपको बता दें कि ममता सरकार को इससे पहले भाजपा के कई मंत्रियों द्वारा बंगाल हिंसा पर घेरा जा चुका है। बंगाल हिंसा को लकेर इससे पहले स्मृति ईरानी ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का दावा करने पर मार दिया जा रहा है। उसके बावजूद भी कांग्रेस उसी TMC से हाथ मिलाने जा रही है। जिस तरह से बंगाल के पंचायत चुनावों में लोकतंत्र की हत्या देख रहे हैं। क्या यह सब कांग्रेस को स्वीकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *