REPORTED BY SHREYA DUBEY
मोस्ट पॉपुलर टीवी सीरियल अनुपमा में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है जहा एक तरफ पूरा शाह परिवार और कपाड़िया परिवार मिलकर राखी का त्यौहार मानाने के लिए एक जुट होने वाला है तो वही दूसरी तरफ अनुपमा के सामने अधिक का पूरा सच सामने आ गया है। आने वाले रक्षाबंधन के एपिसोड में अधिक पूरी कपाड़िया एम्पायर हथियाने, रोमिल को घर से निकलवाने और अनुपमा से जीतने के लिए पाखी को गायब करवा देगा और सारा इल्ज़ाम अनुपमा पर लगा देगा।
अनुपमा – UP COMING EPISODE
आपको बता दें कि ट्विस्ट से भरपूर है अनुपमा के आने वाले एपिसोड। अनुपमा के 5 सितम्बर वाले एपीसोड में दिखाया गया है कि अनुपमा को अधिक की चाल समझ आ गयी है और वो अधिक को धमकाते हुए ये कहती है कि मुझे तुम्हारी चाल बाजी के बारे में सब पता है। मुझ से होशियारी तुम्हे बहुत महंगी पड़ेगी। अनुपमा चोरी वाले ड्रामे के बाद अधिक को और बरखा को अल्टीमेटम देते हुए कहती है कि अगर वो अपने ऊपर आ गयी तो बरखा और तुम को घर से निकाल दूंगी और साथ ही माफ़ी मांगने का भी समय नहीं दूंगी। उसी वक्त पाखी वहां आ जाती है और अधिक को बचाते हुए अनुपमा से बोलती है कि आप अधिक को परेशान करना छोड़ दीजिए वरना में कुछ ऐसा कर बैठूंगी जिसके बाद आपको पछतावा होगा।
अधिक ने किया बरखा से वादा
आपको बता दें कि अनुपमा के अल्टीमेटम के बाद अधिक गुस्सा हो जाता है और बरखा को वादा करता है कि वो कापड़िया हाउस को अपने नाम कराएगा और ये उसका रक्षाबंधन का बरखा को गिफ्ट होगा। अनुपमा का दुश्मन बन बैठा उसका दामाद अपनी ही पत्नी पाखी को गायब करवाने का प्लेन बनाता हुआ आगे के एपिसोड में दिखाई देगा। दरसअल आगे के एपीसोड में आपको देखने को मिलेगा कि पूरा शाह और कपाड़िया परिवार मिलकर राखी मनाएंगे पर राखी के रंग में भंग आ जाएगा क्योंकी पाखी गायब हो जाएगी। शुक्रवार के प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुपमा अधिक पर हावी होते हुए पाखी के गायब होने का इलज़ाम लगाती है तो वही अधिक अपनी दोहरी चाल फेकते हुए सारा इल्ज़ाम अनुपमा पर लगा कर कहता है कि आपकी वजह से न जाने मेरी पाखी कहा चली गयी है उसने आपको कितनी बार बोला था कि हमे तंग मत करिए और हमे जीने दीजिए पर आपने उसकी एक ना सुनी इसी वजह से वो गुस्सा हो गयी है और आज यहाँ नहीं आई है। दरसल पाखी ने अपनी माँ से यही बात कही थी कि अगर वो उसकी निजी ज़िंदगी में दखल देना बंद नहीं करेगी कि तो वो कुछ ऐसा कर बैठेगी जिसके बाद अनुपमा के पास पछतावा के सिवा और कुछ नहीं बचेगा। अब क्या अधिक कि बातो में आकर पूरा परिवार पाखी के गायब होने कि वजह अनुपमा को समझने लगेगा ? या अधिक का खेला हुआ दांव उसी पर पड़ेगा भारी ?