"आबकारी नीति मामला: CM केजरीवाल की ED के सामने पेशी आज, दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद - Excise policy case Delhi CM arvind Kejriwal to appear before ED today live updates"

कोर्ट से अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में मांगा स्पेशल ट्रीटमेंट, ईडी ने किया विरोध

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जो कि फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं, हाल ही में उन्होंने अपने वकीलों के साथ मुलाकात कर अवधि बढ़ाने की अपील की है। दिल्ली की कोर्ट में केजरीवाल ने याचिका दाखिल की हैं जिसमें कानूनी बैठकों की संख्या बढ़ाने का निर्देश देने और हफ्ते में 2 की बजाय 5 बार मिलने की इजाजत मांगी है। इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार को सुनवाई की गई l ईडी ने इसी बीच केजरीवाल की मांग का विरोध करते हुए कहा कि केजरीवाल को जेल में केवल इसलिए स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया जा सकता क्योंकि वो जेल से सरकार चलाना चाहते हैं। वहीं ईडी का कहना हैं कि अगर केजरीवाल को विशेष अधिकार दिए जाएंगे तो इसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है l अपने वकीलों के माध्यम से वह आदेश जारी कर सकते हैं। जो कि ठीक नहीं होगा l

क्या कहा केजरीवाल के वकीलों ने?

आपको बता दें कि ईडी के वकीलों के बाद केजरीवाल की ओर से पेश वकील विवेक जैन ने कहा कि उनके मुवक्किल के खिलाफ 35 से 40 अलग-अलग मामले चल रहे हैं और सप्ताह में दो बार आधे घंटे की बैठकें किसी व्यक्ति के लिए लंबित मामलों की बारीकियों को समझने और निर्देश देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। वहीं जैन ने दावा करते हुए कहा हैं कि आप सांसद संजय सिंह को भी सप्ताह में तीन बार अपने वकील से मिलने की अनुमति दी गई थी, जब वह इसी मामले के अगला सिलसिले में न्यायिक हिरासत में थे। जैन ने कहा कि बैठव लेख दुरुपयोग के बारे में ईडी की आशंकाएं गलत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *