"delhi cm arvind kejriwal plea supreme court immediate hearing rejected one week wait in excise policy case - अरविंद केजरीवाल को फिर लगा बड़ा झटका, SC में तुरंत नहीं होगी सुनवाई, अभी"

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, उनकी अर्जी पर 15 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं l शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने तारीख तय कर दी है। सुप्रीम कोर्ट अब केजरीवाल की अर्जी पर 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा। गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को अरविंद केजरीवाल ने चुनौती दी है। ED की इस गिरफ्तारी को अरविंद केजरीवाल ने गैर-कानूनी बताते हुए हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। केजरीवाल ने हाई कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल की।

बता दें कि केजरीवाल की याचिका पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार करते हुए उन्हें अगले हफ्ते तक इंतजार करने को कहा था। वहीं दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को केजरीवाल की गिरफ्तारी और कस्टडी को वैध ठहराया और उनकी दलीलों को ठुकराते हुए याचिका खारिज कर दी थी। हाई कोर्ट का कहना था कि “जांच एजेंसी ED ने जो सबूत दिए हैं, वो एकदम पुख्ता हैं। केजरीवाल पूरी साजिश में लिप्त थे और उन्होंने घूस भी मांगी थी।”

बता दें वहीं दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार सुबह केजरीवाल की वकीलों से जुड़ी दूसरी याचिका को भी खारिज कर दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपनी इस दूसरी याचिका में वकीलों से हफ्ते में 5 बार मुलाकात करने की मांग की थी। लेकिन अभी केजरीवाल अपने वकीलों से हफ्ते में केवल दो बार ही मुलाकात कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *