दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) ने फिनटेक यूनिकॉर्न में 81 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में ग्रोवर को तलाश किया है। ईओडब्लू ने साथ में उनकी पत्नी माधुरी जैन को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
क्या है पूरा मामला
भारत-पे के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) ने फिनटेक यूनिकॉर्न में 81 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में ग्रोवर को तलाश किया है। साथ ही में उनकी पत्नी माधुरी जैन को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। जानकारी के अनुसार, दंपती को 21 नवंबर को ईओडब्लू के मंदिर मार्ग कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।
![](https://aaravtimes.com/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2023-11-18-at-15.17.49.jpeg)
‘X’ पर शेयर की ग्रोवर ने घटना
ग्रोवर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर बताया कि वे 16 से 23 नवंबर तक अमेरिका जाना चाहते थे, लेकिन इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें नोटिस के बारे में बताया। इसके बाद अधिकारियों ने उनसे कहा कि उन्हें इसके संबंध में (इओडब्लू) से बात करनी होगी। बता दें कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के अनुरोध पर दोनों के खिलाफ एलओसी जारी की थी। इससे पहले जून में ईओडब्ल्यू ने दंपति और परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के खिलाफ धन के कथित गमन और भारतपे का संचालन करने वाली रेजिलिएंट इनोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड को 81 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के लिए प्राथमिकी दर्ज की थी।
ईओडब्ल्यू ने कहा कि जांच अभी भी अपने प्रारंभिक चरण में है। सूत्रों ने कहा कि दंपति को जांच में शामिल होने के लिए अगले सप्ताह ईओडब्ल्यू के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। भारत पे के वकील एमजेडएम लीगल के जुल्फिकार मेमन ने मीडिया को बताया, “ईओडब्ल्यू द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल ताजा स्टेटस रिपोर्ट के बाद, जहां उन्हें गमन के सबूत मिले हैं, ईओडब्ल्यू के लिए आरोपियों के खिलाफ एलओसी जारी करना उचित है।”