Asim Riaz showed middle finger to Alvish Yadav

Asim Riaz ने Alvish Yadav को दिखाई मिडिल फिंगर, एल्विश ने दी इंस्टाग्राम पर लाइव आकर धमकी

REPORTED BY DEEPIKA RAJPUT 

आपने अक्सर देखा होगा की जब भी कोई सफलता की सीढ़ियां चढ़ता है तो उसे पीछे से तंज कसने वाले मिल ही जाते है l ऐसा सिर्फ आम लोगो की ज़िन्दगी में ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी के साथ भी देखने को मिल जाता है l ऐसा ही एक मामला मशहूर व्लॉगर के बीच भिड़ंत का है l Asim Riaz और Alvish Yadav हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बने हुए है l अभी आसिम रियाज के बेंगलुरु कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अपने कॉन्सर्ट में आसिम रियाज ने एल्विश का नाम लेते हुए मिडिल फिंगर दिखाया और उनकी तुलना सिद्धार्थ और खुद से की। इसके बाद एल्विश का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया और इसकी जानकारी मिलते ही एल्विश ने आसिम को इंस्टाग्राम पर लाइव आकर मुँह तोड़ जवाब दिया l

आपको बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर आसिम रियाज वर्सेस एल्विश यादव काफी चर्चा में हैं। मामला यह है कि आसिम रियाज के बेंगलुरु कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे सिद्धार्थ शुक्ला और अपने बारें में बात करते हुए दिखें। वीडियो में आसीम ने खुलेआम कहा कि बिग बॉस में उनकी या सिद्धार्थ शुक्ला की जगह कोई ओर आकर नहीं ले सकता। इसके साथ ही उन्होंने एल्विश को मिडिल फिंगर भी दिखाया l

बता दें कि आसीम ने अपने लाइव कॉन्सर्ट में एल्विश के नंबर और फॉलोअर्स के बारे में भी बात की l उन्होंने बोला- जितने भी रिकॉर्ड तोड़ने है लाइव आकर नंबर गिन के…. उनको समझा दो नहीं हो पाएगा l शायद कॉन्सर्ट में यह बोलकर आसीम सीधे तौर पर एल्विश को ही निशाना साध रहें थे। इसके बाद एल्विश ने Asim Riaz को काफी कुछ कहकर आड़े हाथों लिया।

बता दें कि इस पर एल्विश यादव ने लाइव आकर आसीम को करारा जवाब दे डाला l एल्विश यादव ने कहा कि “भाई का टाइम निकल गया, भाई अब क्लॉट लेने के लिए गलत नाम ले रहे है l भाई ने मिडिल फिंगर दिखाई l भाई हम कॉन्ट्रोवर्सी से बहुत दूर है l हमारा कहना यह है कि हमारे आगे करके दिखाओ, फिर हम देखते है l कुत्ते तो पीछे भौकते ही है l हमे किसी से लेना-देना नहीं है और हम किसी की बुराई नहीं करते और अगर कोई फालतू बोलता है फिर हम उसे छोड़ते भी नहीं है l अगर इतनी जलन थी तो मैसेज कर देता पर मुझे नहीं लगता उसमे इतना दिमाग है उसको यह सब चीज़े समझ आए l”

जानकारी के लिए बता दें कि आसिम रियाज़ ‘बिग बॉस 13’ के फर्स्ट रनर अप रहे। दूसरी ओर, एल्विश ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की ट्रॉफी उठाने वाले पहले वाइल्डकार्ड बनकर इतिहास रच दिया। दोनों के फैंस में सोशल मीडिया पर तकरार अभी भी बरकरार है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *