Avinash Ananda celebrates late father's birthday

अविनाश आनंदा ने वरिष्ठ नागरिकों और वंचित बच्चो के साथ मनाया स्वर्गीय पिताजी का जन्मदिन

अविनाश आनंदा जी जो अंतराष्ट्रीय Leadership and Happiness Guru हैं उन्होंने अपने स्वर्गीय पिताजी के जन्मदिन को एक अदभुद तरीके से 23rd March को एक वरिष्ठ नागरिकों और वंचित बच्चो के बीच अनोखे तरीके से मनाया।

वह प्रीतमजी की याद में हर साल उनका जन्मदिन “प्रीतम का संगीत दिवस “के रूप में मनाते हैं। प्रीतम जी को बच्चो और संगीत से बेहद प्यार था। इस साल अविनाशजी ने थाणे, मुंबई में वरिष्ठ नागरिकों और उड़ान वेलफेयर संस्था के बच्चो के साथएक मजेदार संगीत प्रतियोगिता (अंताक्षरी) का आयोजन किया।

वरिष्ठ प्रतिभागी वेटरन सिटिजन्स’ फोरम से थे, जो वरिष्ठों को अपनी प्रतिभा व्यक्त करने और उनके वर्षों का आनंद लेने के लिए एक संस्था है।इस संस्था को स्वर्गीय प्रीतम जी की अध्यक्षता में हीआरंभ किया गया था ।यह संस्था ,उनके सदस्य और ,और वहां की संगीतमय गतिविधियां प्रीतम जी के दिल के बहुत नजदीक थी ।वहां के सदस्य प्रीतम्जी को बहुत सम्मान देते हैं। उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन एक एनजीओ है जो निम्न सामाजिक और -आर्थिक स्तर के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित है। प्रीतम जी का जन्म दिन समारोह एक सुंदर और उत्कृष्ट नई पहल के रूप में किया गया।

जन्म दिन पर केक की जगह स्वादिष्ट लड्डू को सजाना लाज़वाब था साथ ही कैंडल को रोशन रखा गया,ये भी एक अलग अनुभूति थी। हम सभी जन्म दिन मनाते है लेकिन प्रीतम जी का जन्म दिन कुछ अलग और दिल को छू लेने और सुकून देने वाला था अविनाश जी ,अर्णव ,आकाश ,वर्षा ने जन्म दिन को एक खूबसूरत रूप मे पेश किया ,जो कि सराहनीय है वर्षा जी जो प्रीतम जी की सुपुत्री हैं एक जानी मानी Psycho therapist हैं वह इंसान के मर्म को छू लेती हैं।हम सभी जन्म दिन मनाते है लेकिन ये वर्षा जी का हो अलग मार्मिक अंदाज था जिसनेप्रीतम जी का जन्म दिन कुछ अलग और दिल को छू लेने और सुकून देने वाला बना दिया। अर्णव वर्षा के सुपुत्र ने मजेदार जोरदार डांस की और बच्चों को सिखाई। वर्षाजी के बड़े पुत्र आकाश ने सारे समारोह का वीडियो इत्यादि बखूबी से निभाया।

सक्षम सामुदायिक केंद्र पर अपना स्थान प्रदान करने और इस आयोजन को संगठित करने के लिए डॉ अनिल लुनिया का विशेष धन्यवाद। मंजू गुलराजानी (माँ) को धन्यवाद, जिनका आशीर्वाद बच्चो की प्रेरणा है। अविनाश आनंदा जी ने असीम प्रेम संगीत नृत्य और उनके ऊर्जापूर्ण संचालन द्वारा माहौल को धमाकेदार बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *