पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन मीणा जैसा ही एक और प्रेम मामला सामने आया है l बांग्लादेश की सोनिया अख्तर अपने एक साल के बच्चे को साथ लेकर नोएडा आ गई है। युवती ने यहां रहने वाले युवक पर 3 साल पहले शादी करने और फिर उसे साथ रखने से इनकार करने का आरोप लगाया। इस मामले को लेकर फिलहाल पुलिस टीम की जांच अभी जारी है l
पाकिस्तान की रहने वाली सीमा और भारत का रहने वाला सचिन मीणा दोनों की प्रेम कहानी अभी तक मीडिया की सु्र्खियों में बनी हुई है l इसी बीच एक और ऐसा ही मामला सामने आया है l बांग्लादेश से भी एक अन्य महिला अपने एक साल के बच्चे को लेकर नोएडा पहुंच गई है। महिला का नाम सोनिया अख्तर है l सोनिया अख्तर ने आरोप लगाया है कि नोएडा निवासी युवक ने 3 साल पहले उसके साथ शादी की थी। परन्तु अब वह युवक उसके साथ रहने से इनकार कर रहा है।
आपको बता दें कि पुलिस ने नोएडा में सोमवार को बांग्लादेश से आई एक महिला और उसके बच्चे को फिलहाल कस्टडी में ले लिया है। सोनिया अख्तर ने आरोप लगाया कि नोएडा के युवक से 3 साल पहले शादी की थी। नोएडा के सौरव कांत तिवारी से बांग्लादेश में तीन साल पहले शादी की थी। उसका कहना है कि नोएडा में पति के साथ रहना चाहती है। सोनिया ने कहा कि पति ने उसे अपने साथ रखने से इनकार कर दिया। सोनिया ने अपने पति पर इंडिया में दूसरी महिला से शादी कर के रहने का आरोप भी लगाया है l सोनिया अब अपने एक साल के बच्चे के साथ नोएडा पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है l