आज कल लोगों को ठगने के लिए स्कैमर्स तरह-तरह की चाल चलते हैं। कभी फिशिंग लिंक के जरिए, तो कभी किसी संदिग्ध ऐप के जरिए स्कैमर्स लोगों को फंसाते हैं। ऐसे स्कैमर्स का टारगेट कोई भी बन सकता है। अगर आप इनका टारगेट नहीं बनना चाहते है तो पढ़े पूरी रिपोर्ट।
Call Forwarding क्या है ?
स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा ही एक तरीका Call Forwarding का है। इस तरह के स्कैम में फ्रॉडस्टर्स ने आपके फोन नंबर पर आने वाले OTP का एक्सेस हासिल करके आपके साथ ठगी करते हैं। इसके लिए स्कैमर्स कुछ ट्रिक्स का इस्तेमाल करते हैं जो आपको जानना बहुत जरुरी है। स्कैमर्स कभी अनजान URL के नाम पर तो कभी दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करके लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें Call Forwarding Scam ऐसा ही एक फ्रॉड है, जिसमें एक कोड के जरिए खेल होता है। जी हां एक कोड का इस्तेमाल कर के स्कैमर्स लोगों फ़ासते है।
कैसे फंसाते हैं स्कैमर्स?
सबसे पहले स्कैमर्स आपको कॉल करते हैं. इस कॉल में वे खुद को कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव बताते हैं। बता दें लोगों को फंसाने के लिए स्कैमर्स डराते हैं कि आपका सिम कार्ड हैक हो गया है या फिर इसमें कुछ दिक्कत आ गई है।इसके बाद क्विक फिक्स के लिए ये आपसे एक फोन नंबर डायल करने के लिए कहते है। ये नंबर 401 कोड से शुरू होता है. दरअसल, स्कैमर्स इस कोड की मदद से आपकी कॉल अपने नंबर पर फॉर्व्ड करा लेते हैं। जिसके बाद आपके नंबर पर आने वाले कॉलिंग OTP कॉल फॉर्वडिंग की वजह से उन्हें मिल जाता हैं। कुछ मामलों में स्कैमर्स संदिग्ध लिंक की मदद से ये सब खेल करते हैं। वो बहुत चलाखी से आपको फसा कर आपके भरोसे के भी फयदा उठा कर आपको ठग सकते है।
कैसे बचे?
इससे बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहला तो ये कि आपको किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए।वहीं दूसरी तरफ आप इस तरह के फ्रॉड्स से बचने के लिए किसी अनजान कोड को अपने फोन से डायल ना करें। अगर कोई शख्स आपको किसी कंपनी का रिप्रेजेंटेटिव बनकर कॉल पर चेक कर सकते है। इसके लिए आप Truecaller की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप फोन की सेटिंग में जाकर ऐसे Spam Calls को हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकते हैं।