"Rakul, Jackky offer better looks at their outfits from first pre-wedding e | Bollywood - Hindustan Times"

शादी से पहले दुल्हनिया रकुल प्रीत दिखीं कातिलाना अंदाज में, कराया फोटोशूट

दुल्हनिया बनने जा रही रकुल प्रीत सिंह ने बीती रात जैकी के घर में हुई ढोल नाइट के लुक को रिवील कर दिया है l जी हां, अपनी शादी के पहले फंक्शन में दुल्हनिया ग्रीन कलर का हैवी वर्क वाला शरारा पहने नजर आई l गले में चोकर हार और चेहरे का ग्लो एक्ट्रेस इस लुक में बला ही खूबसूरत दिख रही थी l

रकुल प्रीत सिंह का कातिलाना अंदाज

बता दें अपनी शादी से पहले रकुल ने ग्रीन कलर के शरारा सूट पहन अपने लुक से सबको हैरान कर दिया हैं l इस शरारा पर ऊपर से नीचे तक हैवी सीक्वेंस वर्क हुआ है l इससे सूट बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहा हैं l रकुल फोटोज में कैमरे के सामने खड़े होकर एक से बढ़कर एक किलर पोज देती नजर आईं l

एक्ट्रेस का कमाल का कॉम्बिनेशन

बता दें कि रकुल ने शरारा सूट के साथ गले में ग्रीन और व्हाइट कॉम्बिनेशन का चोकर हार पहने हुई हैं जो उनके लुक को चार चाँद लगाते नजर आ रहा हैं l वहीं साथ ही एक्ट्रेस ने हाथ में सिल्वर कलर का क्यूट सा पर्स पकड़ा हुआ है l जिस पर हैवी काम किया गया हैं l

रकुल का फोटोशूट

बता दें फोटोज में रकुल के चेहरे पर शादी का ग्लो और खुशी साफ झलक रही हैं l एक्ट्रेस लाइट मेकअप के साथ कैमरे पर अपने हुस्न का जादू चलाते नजर आईं l अपनी इन तस्वीरों को रकुल ने सोशल मीडिया पर जैसे ही शेयर किया जिसके बाद से ही वह उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं l एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर कर लिखा- ‘मैं कोई ऐसा गीत गाऊं l’

जानकारी के लिए बता दें कि 21 फरवरी को साउथ गोवा में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी करने जा रहे हैं l शादी की तैयारियों में ये कपल काफी ज्यादा बिजी है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *