Kanch Mandir (Vrindavan Dham) in front of Vrindavan Atala Chungi

भागवत कथा का आयोजन 15 जून 2024 को वृंदावन अटला चुंगी के सामने काँच मंदिर (वृंदावन धाम) में किया जाएगा

शनिवार दिनांक 15 जून 2024 को वृंदावन अटला चुंगी के सामने काँच मंदिर (वृंदावन धाम) में श्री भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है l कार्यक्रम का आयोजन समस्त भागवत प्रेमी द्वारा किया जा रहा हैं l आपको बता दें कि भागवत पुराण कलियुग में सभी पुराण में सर्वाधिक आदरणीय पुराण में से एक है l हमेशा से भागवत पुराण कथा हिन्दू समाज की धार्मिक, सामाजिक और लौकिक मर्यादाओं की स्थापना में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करता आ रहा हैं। यह वैष्णव सम्प्रदाय का प्रमुख ग्रन्थ है। श्रीमद् भागवत कथा में सकाम कर्म, निष्काम कर्म, ज्ञान साधना, सिद्धि साधना, भक्ति, अनुग्रह, मर्यादा, निर्गुण-सगुण तथा व्यक्त-अव्यक्त रहस्यों का समन्वय उपलब्ध होता है। यह विद्या का अक्षय भण्डार है। ज्ञान, भक्ति और वैरागय का यह महान ग्रन्थ है। भागवत पुराण में बारह स्कन्ध हैं, जिनमें विष्णु के अवतारों का ही वर्णन है। सभी पुराणों में श्रीमद भगवत का स्थान पुराणों के क्रम में भागवत पुराण पाँचवा स्थान है पर लोकप्रियता की दृष्टि से यह सबसे अधिक प्रसिद्ध है। वैष्णव 12 स्कंध, 335 अध्याय और 18 हज़ार श्लोकों के इस पुराण को महापुराण मानते हैं। परवर्ती कृष्ण-काव्य की आराध्या ‘राधा’ का उल्लेख भागवत में नहीं मिलता। इस पुराण का पूरा नाम श्रीमद् भागवत पुराण है।

श्री जी पंकज शास्त्री की कार्यशैली :-

श्री जी पंकज शास्त्री एक प्रसिद्ध कथा वाचक है l बता दें कि पंडित जी नई दिल्ली अमर कालोनी राधे कृष्ण मंदिर में कार्यरत है l यह भगवत कथा भी करवाते है l ये ज्योतिषी का ज्ञान भी रखते है l यह राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्थर पर भी सुप्रसिद्ध है l दूर दूर से इनके पास लोग भगवत कथा करवाने के लिए आते है l इन्होने देश के कई जगहों पर भागवत कथा भी की है जिससे लोग प्रसन्न हुए और इन्हें भागवत कथा के लिए लोगो द्वारा बुलाया जाता है l बता दें कि इस बार भागवत कथा शनिवार दिनांक 15 जून 2024 को वृंदावन अटला चुंगी के सामने काँच मंदिर (वृंदावन धाम) में होने जा रही है l बता दें कि शनिवार दिनांक 15 जून 2024 से दिनांक 21 जून 2024 सात दिन तक की भागवत कथा कार्यक्रम किया जाएगा l बता दें कि इस भागवत कथा का लाइव प्रसारण आप श्री जी पंकज शास्त्री के फेसबुक और यूट्यूब चैनल से देख सकते है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *