Bhagwat Katha

भागवत कथा का आयोजन 24 जून 2023 को पटना के पुरानी बहादुरपुर में किया जाएगा

शनिवार दिनांक 24 जून 2023 से दिनांक 1 जुलाई 2023 तक पुरानी बहादुरपुर, बाजार समिति राजेंद्र नगर, पटना-16 में श्री भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है l कार्यक्रम का आयोजन समस्त जय नंदन सिंह, गोलू सिंह, राहुल सिंह और दमाद तनु सिंह द्वारा किया जाएगा l श्री जी पंकज शास्त्री द्वारा भागवत कथा का आयोजन प्रारम्भ होगा l बता दें कि श्री जी पंकज शास्त्री तीन साल से भागवत कथा का आयोजन करते आ रहे है l इन्होने कई जगहों पर भागवत कथा भी की है जोकि लोगो को बेहद पसंद आयी l बता दें कि इस बार माता सीता की नगरी में इस भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा हैं l महा कलश यात्रा रविवार 24 जून सुबह 9 बजे शुरू होगी l आप भी श्री जी पंकज शास्त्री द्वारा भागवत कथा आयोजन में शामिल होकर भागवत कथा का आनंद लें l बता दें कि इस भागवत कथा का लाइव प्रसारण आप श्री जी पंकज शास्त्री के फेसबुक और यूट्यूब चैनल से देख सकते है l

श्री जी पंकज शास्त्री की कार्यशैली :-

श्री जी पंकज शास्त्री एक प्रसिद्ध कथा वाचक है l बता दें कि पंडित जी नई दिल्ली अमर कालोनी राधे कृष्ण मंदिर में कार्यरत है l यह भगवत कथा भी करवाते है l यह ज्योतिषी का ज्ञान भी रखते है l यह राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्थर पर भी सुप्रसिद्ध है l दूर दूर से इनके पास लोग भगवत कथा करवाने के लिए आते है l इन्होने देश के कई जगहों पर भागवत कथा भी की है जिससे लोग प्रसन्न हुए और इन्हें भागवत कथा के लिए लोगो द्वारा बुलाया जाता है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *