हरदीप सिंह निज्जर

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, जानिए कौन है आरोपी?

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा लगातार भारत पर आरोप लगाता आ रहा है l इसी बीच एक हैरान कर देने वाले सच का खुलासा हुआ है कि ISI निज्जर पर दबाव बना रही थी कि पिछले 2 सालों में कनाडा में जो गैंगस्टर आए हैं, वह उनको पूरी तरीके से सहयोग करे, जबकि निज्जर का झुकाव खालिस्तान के पुराने नेताओं के प्रति था l खुफिया एजेंसियों के सूत्रों का मानना है कि ISI को जब लगा कि निज्जर उनकी बात नहीं मान रहा है, तब उन्होंने डबल क्रॉस साजिश रची l

बता दें कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच रिश्ते बिगड़ते ही जा रहे थे l इसी बीच निज्जर की हत्या को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है l ऐसी आशंका जताई जा रही है कि निज्जर की हत्या में ISI का हाथ है l बता दें खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, ISI ने भाड़े के क्रिमनल्स से निज्जर की हत्या करवाई है l ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान भारत और कनाडा के बीच रिश्तों को खराब करना चाहता है l

जानकारी के मुताबिक बता दें कि ISI निज्जर पर लगातार दबाव बना रही थी कि पिछले 2 सालों में कनाडा में जो गैंगस्टर आए हैं, वह उनको पूरी तरीके से सहयोग करे, जबकि निज्जर ने उनकी बात मानने से मना कर दिया क्योंकि निज्जर का झुकाव खालिस्तान के पुराने नेताओं के प्रति था l बता दें कि खुफिया एजेंसियों के सूत्रों का मानना है कि जब ISI को लगा की निज्जर उनकी बात नहीं मान रहा है तब उसके बाद ISI द्वारा निज्जर की हत्या के लिए डबल क्रॉस साजिश रची गई l सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निज्जर की हत्या के बाद ISI अब उसके रिप्लेसमेंट की तलाश कर रहा है l इसके साथ ही ISI कनाडा में भारत विरोधी खालिस्तान आतंकी समर्थकों का बड़ा जलसा निकालने की भी तैयारी कर रहा है l

कैसे हुई थी निज्जर की हत्या

बता दें कि इस साल जून में खालिस्तानी आतंकी निज्जर की कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी l गुरुद्वारे के पार्किंग में निज्जर पर गोलियां बरसाई गई थीं l पिछले दिनों कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंट्स का हाथ बताया था l जबकि भारत ने इन सभी आरोपों को गलत बताया था l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *