Bigg Boss OTT 2 में ध्रुव राठी एंट्री ले सकते हैं l ध्रुव राठी एक बहुत अच्छे यूट्यूबर, सोशल मीडिया एक्टिविस्ट और व्लॉगर हैं l उनके सभी यूट्यूब वीडियोज सोशल, पॉलिटिकल और पर्यावरण से सम्बंधित होते है l उनके वीडियोज पर पोस्ट होते ही मिलियन पर व्यू आ जाते है वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो जाती है, ज्यादातर सभी में मिलियंस व्यूज पार हैं l बता दें कि ट्विटर पर ध्रुव राठी के 1.6 मिलियन और इंस्टा पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं l
आपको बता दें कि Bigg Boss OTT 2 में एक और प्रसिद्ध यूट्यूबर की एंट्री होने वाली है l सुनने में ऐसी खबर आ रही है कि जाने माने स्टार यूट्यूबर ध्रुव राठी रियलिटी शो का हिस्सा बन सकते हैं l बता दें पहले से शो में आशका भाटिया, अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव जैसे नामी सोशल मीडिया इफ्लूएंसर ने धमाल मचाया हुआ है l सोचो अगर अब ध्रुव राठी भी उनकी गैंग में शामिल हुए तो समझिए गदर मच जाएगा l अभी ध्रुव राठी की शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है l लेकिन अगर वो आएं तो शो को फायदा जरूर मिलने वाला है l
जानते हैं कौन हैं ध्रुव राठी?
आपको बता दें कि कम लोग ही होंगे जो ध्रुव राठी को नहीं जानते होंगे l क्योंकि सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वह इस समय काफी चर्चित विषय है l उनकी वीडियोज से लोगो को बहुत अधिक जानकारी मिलती है l वो अपने विचारों और वीडियोज के जरिए लोगों के बीच क्रांति लाने के लिए फेमस हैं l ध्रुव सोशल मीडिया एक्टिविस्ट, यूट्यूबर और व्लॉगर हैं l उनके यूट्यूब वीडियोज सोशल, पॉलिटिकल और पर्यावरण सम्बंधित होते है l ध्रुव राठी अपने पॉलिटिकल वीडियोज के लिए ज्यादा फेमस हैं l
जिनमें वो फैक्ट चैक और डिटेल कंटेंट बताते हैं l शुरुआत में वो ट्रैवल वीडियो बनाते थे l इसके बाद वो पॉलिटिकल और सोशल टॉपिक्स को कवर करने लगे l ध्रुव राठी सोशल मीडिया पर नामी चेहरा है जिसे सभी लोग जानते है l अपने अलग अंदाज से फैक्ट चैक और डिटेल कंटेंट वीडियो बनाने के लिए वह बेहद प्रसिद्ध है l