BIGG BOSS : 17 का हुआ धमाकेदार आगाज, दिल दिमाग के इस खेल में यूट्यूबर से लेकर वकील तक की हुई एंट्री

लंबे इंतजार के बाद देश का मोस्ट इंटरटेनिंग शो बिग बॉस का नया सीजन शुरू हो गया है। मेकर्स का दावा है कि इस बार का सीजन को देख कर लोगों को खूब मजा आने वाला है। बिग बॉस 17 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है और इस बार इस शो में कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे। दिल दिमाग से खेले जाने वाले इस शो का आगाज हो चुका है। इस खेल में यूट्यूबर से लेकर वकील तक की भी हुई घर मे एंट्री।

सलमान खान ने इंडिया के सबसे बड़े और हिट रियलिटी शो बिग बॉस 17 का नए धमाके साथ आगाज कर दिया है। बता दें देश के सबसे चर्चित शो बिग बॉस 17 का आगाज कल हो गया है। बता दें हमेशा के जैसे इस बार भी सलमान खान इसे होस्ट कर रहे हैं।15 अक्टूबर को बीबी 17 का ग्रैंड प्रीमियर हमेशा की तरह काफी ग्रैंड रहा। सलमान खान कि पावर पैक प्रोफॉर्मन्स के साथ शो चार चाँद लग गए। बता दें इस बार शो में एक्टर्स , यूट्यूबर्स के ड्रामे और मस्ती-मजाक के साथ कॉमेडी का भी तड़का लगने वाला है। ख़ूबसूरती का भी नज़र इस शो में देखने को मिलेगा। दबंग खान ने एक एक कर के सारे कंटेस्टेंनट को इन्ट्रोड्यूस करवाया। बता दें इस बार के नए और अनोखे थीम के साथ नए चहरे भी जनता को देखने को मिलेंगे। जी हां इस बार क्राइम रिपोर्टिंग से लेकर वकालत तक के फ्लेवर्स दर्श्कों को टीवी स्क्रीन्स से चिपके रहने के लिए बेशक मजबूर कर देंगे।

प्रीमियर नाइट में दिखा कन्टेस्टेंस का जलवा

बता दें बिग बॉस 17  की शुरुआत हमेशा की तरह सलमान खान की परफॉर्मेंस के साथ हुई। प्रीमियर नाइट में कंटेस्टेंट्स की धमाकेदार एंट्री हुई जिसके साथ ही जिसके साथ ही जनता को यह अंदाज़ा लग गया कि कौन कितना एंटरटेनिंग और कौन कम दूध फिकी चाय। अगर बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो प्रीमियर नाइट में मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, सनी आर्या, ऐश्वर्या शर्मा, अंकिता लोखंडे ने अपने नटखटपन और चुलबुले अंदाज़ से सबको हसाया। तो वही दूसरी तरफ नील भट्ट, रिंकू धवन, फिरोजा खान, सना रईस खान थोड़े कंफ्यूज और लो एनर्जी में दिखे। जिसके बाद से ही यह अंदाज़ा लग गया कि कौन टिकेगा और कौन पहले ही वीक में होंगे क्लीन बोल्ड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *