"UP News BJP Leader Pramod Kumar Yadav Shot Dead Jaunpur Connection with Dhananjay Singh - News Nation"

जौनपुर में BJP नेता प्रमोद यादव की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। वहां गुरुवार को बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा के नेता प्रमोद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। क्या हैं पूरा मामला आइए जानते हैं?

आपको बता दें कि प्रमोद यादव अभी जिला मंत्री के पद पर हैं लेकिन 2012 के विधानसभा चुनाव में मल्हनी सीट से वह धनंजय सिंह की पत्नी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिले के बोधापुर गांव निवासी भाजपा के किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव (55) की दिन दहाड़े लगभग 10 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौजूदा समय में भाजपा संगठन के जिला महामंत्री थे। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए। घायल को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया है।

वहीं दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण के बाद बदमाशों की तलाश में जुट गयी है। सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही प्रमोद अपने घर से निकल कर सड़क पर आए तभी बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए। पुलिस की टीम अब मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की तलाश में लगी हुई हैं l

वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने बताया कि प्रमोद को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मौके पर बदमाशों की बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी है। जल्दी घटना का वर्कआउट किया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ जौनपुर के बाहुबली धनंजय सिंह को 7 साल जेल की सजा का ऐलान किया गया l दालत ने उन्हें 4 साल पुराने किडनैपिंग केस में दोषी माना हैं l बता दें 2012 में मल्हनी सीट से प्रमोद यादव और धनंजय सिंह की पूर्व पत्नी जागृति सिंह ने विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि दोनों को ही हार मिली थी। यहां से पारसनाथ यादव सपा से जीतकर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *