BJP's new national office bearers announced, Tariq Mansoor's name also included in the list

BJP के नए राष्ट्रीय पदाधिकारियों का हुआ ऐलान, तारिक मंसूर का नाम भी लिस्ट में शामिल

जेपी नड्डा ने शनिवार 29 जुलाई को पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी है l जिसमे उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी टीम की घोषणा कर दी है l नड्डा की टीम में नए और पुराने चेहरों का समन्वय बैठाया गया है l छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है l

नई सूची में के मुताबिक लक्ष्मीकांत वाजपेयी, संजय बंदी, राधामोहन अग्रवाल और अनिल एंटनी जैसे नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, लता उसेंडी और तारिक मंसूर को उपाध्याक्ष बनाया गया है l झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास भी केंद्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए हैं l

जेपी ने उपाध्यक्ष के पद से दिलीप घोष और भारतीबेन शायल की छुट्टी कर दी है l इसी तरह महासचिव पद से भी सीटी रवि और दिलीप सैकिया को हटाया गया है l हरीश द्विवेदी से सचिवा का वापस लिया गया है l संगठन के भीतर किए इन बदलावों को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा कदम माना जा रहा है l कहा जा रहा है कि इन बदलावों से बीजेपी और मजबूत होगी और जमीन पर इसका असर मतदान प्रतिशत पर जरूर दिखेगा l आंध्र प्रदेश के प्रभारी सुनील देवधर को राष्ट्रीय टीम से हटाया गया l मध्य प्रदेश के सांसद और पूर्व सह कोषाध्यक्ष को हटाया गया l उनकी जगह नरेश बंसल को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है l

संजय बंदी बने राष्ट्रीय महामंत्री :-

बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटोनी के बेटे अरुण एंटोनी को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया l कुछ समय पहले ही एंटनी पार्टी में शामिल हुए थे l गोरखपुर के पूर्व विधायक राधा मोहन अग्रवाल को केंद्रीय टीम में एंट्री देकर यूपी की राजनीति को बड़ा संदेश दिया गया है l 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया गया था, लेकिन अब उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह दी गई है l संजय बंदी और सुनील बंसल को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है l संजय बंदी को केंद्रीय टीम में शामिल कर पार्टी ने तेलंगाना के लिए संदेश दिया है l कैलाशविजयवर्गीय, तरुण चुग, विनोद तावड़े, अरुण सिंह को फिर से मौका मिला है l सभी को फिर से महामंत्री बनाया गया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *