"Animal Bobby Deol Entry Song Jamal Kudu Out Now"

फिल्म ‘एनिमल’ में बॉबी देओल का एंट्री सांग पब्लिक डिमांड पर हुआ रिलीज़

फिल्म ‘एनिमल’ में बॉबी देओल और रणबीर कपूर की खूंखार एक्टिंग को लोगो का बेहद प्यार मिल रहा हैं l इस फिल्म की चर्चा को लेकर चारो तरफ माहौल बना हुआ हैं l इसके साथ ही फिल्म में अबरार बने बॉबी देओल जबरदस्त डांस मूव्स करते हुए ‘जमाल कुडू’ गाने पर एंट्री लेते हैं l जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा हैं l ऐसे में फैंस की भारी डिमांड पर अब मेकर्स ने इस गाने को रिलीज भी कर दिया है l

बॉबी देओल का एंट्री सॉन्ग ‘जमाल कुडू’ हुआ रिलीज

बता दें फैंस की भारी डिमांड पर मेकर्स ने अब बॉबी देओल का एंट्री सॉन्ग ‘जमाल कुडू’ जोकि एक इरानी ओरिजिन सॉन्ग है इसको रिलीज कर दिया हैं l मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस गाने पर अपनी एंट्री को बॉबी देओल ने खुद ही कोरियोग्राफ किया है l बॉबी देओल की यह बेहद ही धांसू एंट्री देख अब लोग उनके दीवाने बन चुके हैं l वहीं दूसरी तरफ मेकर्स ने फैंस में गाने को लेकर बढ़ते क्रेज को देखते हुए इसे पूरा रिलीज कर दिया है l यूट्यूब पर यह गाना रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगा हैं l आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस गाने को सिर्फ एक घंटे में एक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं l इसके साथ ही यूजर्स इसपर कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं l साथ ही बॉबी की तारीफ करते भी नहीं थक रहे l एक यूजर ने लिखा कि, ‘ हम तो रील बना चुके हैं, क्योंकि हमारे लॉर्ड बॉबी का गाना है l दूसरे ने लिखा, ‘वाइब असली है.’ तीसरे ने लिखा – ‘ये एंट्री सॉन्ग हमेशा याद रहेगा..’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *