बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का ने दिया बेटे को जन्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का ने दिया बेटे को जन्म, विराट ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के घर एक बार फिर बच्चे की किलकारी गूंजी हैं l हाल ही में उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है। एक बार फिर विराट पिता बन गए हैं। विराट ने मंगलवार को खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की l अपने इंस्टा हैंडल से विराट कोहली ने बताया कि 15 फरवरी को उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया जिसका नाम ‘अकाय’ रखा गया है।

आपको बता दें कि इस पोस्ट में विराट ने लिखा कि “हमें यह बताते हुए अत्यधिक खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बेटे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है। हमने अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें।” इस पोस्ट पर पूर्व भारतीय की बधाईयों का तांता लग गया हैं l सभी ने उन्हें कमेंट्स कर शुभकानाएं देना भी शुरू कर दिया हैं l

बता दें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को लम्बे समय तक डेट किया था। दोनों ने साल 2021 में एक खूबसूरत बेटी को जन्म दिया। दोनों ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा l जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल विराट भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। निजी कारणों के चलते उन्होंने इस सीरीज से छुट्टी ली है। भारत के लिए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 113 टेसट, 292 वनडे और 117 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने क्रमश: 8848, 13848 और 4037 रन बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *