Brij Bhushan Sharan Singh misbehaved with female journalist

इस्तीफे के सवाल पर महिला पत्रकार से बृजभूषण शरण सिंह ने की बदसलूकी, माइक और कैमरा तोड़ा

बृजभूषण शरण सिंह से जब महिला पत्रकार ने यौन उत्पीड़न मामले को लेकर तीखे सवाल किए तो गुस्से में उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया l महिला पत्रकार जवाब पाने के लिए बृजभूषण सिंह के कार तक गईं लेकिन नेता ने उनके हाथ पर दरवाजे को बंद कर दिया, जिससे पत्रकार का माइक टूट गया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है l

क्या है पूरा मामला ?

बता दें कि मामला मंगलवार का है महिला रिपोर्टर ने जब छपी खबरों का हवाला देते हुए उनसे चार्जशीट को लेकर सवाल किया, तब भी बृजभूषण सिंह ने दो टूक कह दिया कि मेरे पास आपको कहने के लिए कुछ भी नहीं है. इसके बाद महिला रिपोर्टर ने जब बृजभूषण से इस्तीफे को लेकर सवाल किया, तो वो भड़क गए l इसपर बृजभूषण सिंह ने महिला पत्रकार से बदसलूकी कर दी l इस दौरान महिला पत्रकार का माइक और कैमरा टूट गया l जानकारी के मुताबिक, बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली एयरपोर्ट से आ रहे थे l तभी ‘टाइम्स नाऊ’ की महिला पत्रकार ने उनसे महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपों को लेकर एक तीखा सवाल किया l एक अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए महिला पत्रकार ने पूछा कि यौन उत्पीड़न के आरोप सही हैं? अखबार में छपा है कि दिल्ली पुलिस ने भूषण के खिलाफ जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें यौन उत्पीड़न की बात है l पत्रकार ने बृजभूषण सिंह से पूछा कि क्या वह सांसद के तौर पर इस्तीफा देंगे…? तो बृजभूषण सिंह ने गुस्से में कहा, ”मैं इस्तीफा क्यों दूंगा? आप इस्तीफा क्यों मांग रहे हैं…?” इस्तीफे की बात पर बृजभूषण सिंह भड़क गए l इसके बाद बृजभूषण सिंह अपने कार की तरफ बढ़ने लगे तो महिला रिपोर्टर ने फिर से वही सवाल दोहराया l उस सवाल का जवाब ना देते हुए बृजभूषण सिंह ने अपने कार का दरवाजा जोर से बंद किया l इस दौरान रिपोर्टर के माइक पर दरवाजा जा लगा और माइक टूटने का दावा किया गया l

सोशल मीडिया पर बृजभूषण शरण सिंह और महिला पत्रकार का वीडियो सैकड़ों लोगों ने शेयर किया है। कई लोगों ने लिखा है कि बृजभूषण शरण सिंह की हरकत ‘गुंडे’ की तरह है। वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘गुंडा है ये’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ”इतने गंभीर आरोपों के बाद महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने की हिम्मत बृजभूषण शरण सिंह में कहां से आई है? उन्हें मालूम है कि वे चाहे जो करें, भाजपा सरकार महिलाओं को नहीं, उनको बचाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *