"Video | Bado Badi (Full Video) | Chahat Fateh Ali Khan | Viral Funny Song - YouTube"

चाहत फतेह अली खान का 128 मिलियन वाला बदो-बदी यूट्यूब से हुआ डिलीट, वजह थी कॉपी राइट्स

संवाददाता-दीपिका राजपूत 

आँख लड़ी बदो-बदी मोका मिले कदी-कदी आपने यह गाना तो सुना ही होगा? पर क्या आप जानते हैं कि यह किसने गाया हैं और कहां से आया हैं यह गाना? पाकिस्तान के सोशल मीडिया सेंसेशन चाहत फतेह अली खान अपने गाने बदो-बदी को लेकर काफी सुर्खिया बटोर चुके हैं l इस गाने की चर्चा न केवल पाकिस्तान में बल्कि इंडिया में भी खूब हो रही हैं l अगर बात कि जाए गाने के व्यूज की तो यह गाना 128 मिलियन बार देखा गया हैं l हालांकि इस गाने को लेकर ज्यादातर लोग चाहत फतेह अली खान को ट्रोल करते भी नजर आ रहे हैं l जिसके चलते अब सिंगर टेंशन में आ गए हैं और उन्होंने बदो बदी गाने को यूट्यूब से हटा दिया गया है l जानकारी के लिए बता दें कि बदो बदी इन दिनों यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज हासिल करने वाले गानों में से एक था l जिसको अब सिंगर ने अपने यूट्यूब से हटा दिया है l

रिपोर्ट्स की मानें तो चाहत फतेह अली खान के गाने बदो-बदी को कॉपी राइट होने की वजह से यूट्यूब से हटाया गया है l अगर बात कि जाए ओरिजिनल गाने कि तो यह गाना मशहूर गायिका नूरजहां के क्लासिक ट्रैक का कवर है l ओरिजनल बदो-बदी गाना नूरजहां ने साल 1973 की फिल्म बनारसी ठग के लिए गाया था l लेकिन अब हाल ही में यह गाना पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान ने गाया l जिसके बाद म्यूजिक वीडियो ने यूट्यूब पर एक महीने के अंदर 128 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए l लेकिन वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चाहत फतेह अली खान के बदो-बदी गाने को कॉपी राइट्स की वजह से यूट्यूब से हटा दिया है l

कौन हैं चाहत फतेह अली खान?

आपको बता दें कि साल 2020 में महामारी के दौरान मशहूर होने वाले चाहत फतेह अली खान पाकिस्तान में एक शख्सियत बन गए हैं l उनके सभी गानों पर बहुत से मीम्स बनाए हैं l वहीं उन्हें 2023 में IPPA अवार्ड्स में भी आमंत्रित किया गया था l लेकिनहाल ही में चाहत फतेह अली खान ने इस साल अप्रैल में बदो बदी गाना गाया जो भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित पूरे दक्षिण एशिया में वायरल हो गया l लेकिन अब चाहत फतेह अली खान का बदो-बदी गाना यूट्यूब से हट गया l

`

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *