Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

मध्य-प्रदेश पेशाब कांड के पीड़ित से मिले मुख्यमंत्री, पीड़ित के पैर धोए, शॉल और माला पहनाकर किया स्वागत

मध्य प्रदेश में पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज करने का आदेश देना पड़ा l अब आरोपी को हिरासत में ले लिया गया l जिसके बाद आरोपी प्रवेश शुक्ला को जेल भेजने के साथ-साथ उसके घर पर हुए अवैध निर्माण पर बुल्डोजर भी चला दिया गया l सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को सीधी कांड के पीड़ित से मुलाकात की हैl यह मुलाकात भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर हुई। मुलाकात के दौरान सीएम शिवराज ने पीड़ित के पैर धोए और उसका सम्मान भी किया।

बता दें कि मध्यप्रदेश के सीधी में हुए पेशाब कांड के पीड़ित से गुरुवार को भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की l मुलाकात के दौरान सोशल मीडिया पर नई तस्वीर देखने को मिली। यह तस्वीर राजधानी भोपाल से आई है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीड़ित दशमत रावत का सम्मान करते हुए नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने पीड़ित के पैर धोए, शॉल और माला पहनाकर स्वागत किया और अपने हाथों से भी खाना खिलाया। इस मध्यप्रदेश के पेशाब कांड के पीड़ित से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने दशमत से माफी मांगी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी देते हुए कहा कि मन दु:खी है; दशमत जी आपकी पीड़ा बाँटने का यह प्रयास है, आपसे माफी भी माँगता हूँ, मेरे लिए जनता ही भगवान है!

बता दें कि मध्यप्रदेश के सीधी जिले का वीडियो वायरल होने के बाद प्रवेश शुक्ला को 5 जुलाई रात करीब 2 बजे गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी पर उस वक्त एनएसए लगाया गया था। जिसके बाद उसके आवास पर बुलडोजर चला दिया गया था। मुख्यमंत्री ने खुद इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा था कि ऐसी कार्रवाई हो कि यह एक उदाहरण बन जाए। इसके बाद गृहमंत्री ने भी मकान पर बुलडोजर चलाने को कहा था।

इस मामले पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर अपना दुख व्यक्त किया था l चौहान ने कहा था कि “जब से मैंने सीधी की घटना का वीडियो देखा, अंतर्मन अत्यधिक व्याकुल और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है। मैं तबसे ही दशमत जी से मिलकर उनका दुःख बांटना चाहता था और यह विश्वास भी दिलाना चाहता था कि उनको न्याय मिलेगा। कल उनसे और उनके परिवार से भोपाल में अपने निवास पर मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ परिवार को ढांढस बंधाऊंगा।” मुख्यमंत्री ने दशमत से मुलाकात की और उनसे माफ़ी मांगी l मुलाकात के दौरान उन्होंने पीड़ित के पैर धोए और उसका सम्मान भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *