एक्ट्रेस वैष्णवी धनराज ‘सीआईडी’ (CID) और ‘इश्क में घायल’ सीरयल में नजर आ चुकीं हैं, हाल ही में उनको लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई हैं l वैष्णवी की सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं जिसमे एक्ट्रेस ने परिवार पर घर पर बंदी बनाने का आरोप लगाया है l इस वीडियो में वैष्णवी कह रही हैं कि वो पुलिस स्टेशन में हैं और उनके साथ मारपीट हुई है l आप देख सकते हैं कि वायरल वीडियो में एक्ट्रेस के चेहरे पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं l
ट्विटर पर हिमांशु शुक्ला ने शेयर किया वीडियो
बता दें कि एक्ट्रेस वैष्णवी धनराज की यह वीडियो ट्विटर पर हिमांशु शुक्ला नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर की गयी हैं l उन्होंने इन वीडियोज को शेयर करते हुए लिखा है कि “सीआईडी फेम एक्ट्रेस मुंबई पुलिस से हेल्प मांग रही हैं l इस वक्त वो मुंबई के काशमीरा पुलिस स्टेशन में हैं. हिमांशु ने कई पोस्ट किए है l साथ ही इन पोस्ट में ये भी बताया है कि वैष्णवी के परिवार वालों ने उनका फोन भी रख लिया है l”
वीडियो पर मुंबई पुलिस ने दिया रिस्पांस
बता दें कि सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को देखते ही मुंबई पुलिस ने अपना रिस्पांस किया है l इस पर पुलिस ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि आप अपना कॉन्टेक्ट नंबर डीएम करें l इसके साथ ही हिमांशु ने लिखा कि पूरा मामला क्या है ये तो नहीं पता लेकिन मुझे बहुत चिंता हो रही है आप प्लीज तुरंत मदद करिए l
जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक्ट्रेस वैष्णवी ने साल 2016 में एक्टर नितिन शेरावत से शादी की थी l लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं l मीडिया इंटरव्यू में वैष्णवी ने कहा था- ‘मैं बहुत डर गई थी लग रहा था कि वो मुझे मार देगा. इसलिए मैं घर से भाग गई l उसने मुझे इतनी बुरी तरह से मारा था कि पैर से खून निकल रहा था l पत्नी के तौर पर वो मेरा उसके साथ आखिरी पल था l’