Clouds caused havoc in Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश में तबाही का सैलाब बन कर बरसे बादल, 530 सड़कें बंद, 3 की मौत, 8 लापता

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से बादल आसमान से तबाही बनकर बरसे हैं। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मौसम पूरी तरह से बिगड़ी हुई है। अलग – अलग स्थानों में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि रिपोर्ट्स के अनुसार 8 लापता बताए जा रहे हैं। आज कल हिमाचल प्रदेश में भरी बारिश से पुरे प्रदेश में जन जातियों कि मरणोवस्था सी हो गयी है। बारिश के चलते प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

प्रदेश के अलग-अलग स्थानों की दशा बिगड़ी

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के अलग अलग जगहों पर तबाही का मंजर देखा गया है। विभिन्न स्थानों में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8 लापता बताए जा रहे हैं। शिमला समेत प्रदेश की 530 सड़कें ठप हो गई हैं। बता दें कि सोलन, शिमला, मंडी और हमीरपुर जिले में बिजली संकट छाया हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रदेश में भारी बारिश से अब तक कुल 2897 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश कि राजधानी शिमला में मूसलाधार बारिश होने के कारण रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

प्रदेश में जन जाती का नुकसान

बता दें कि आज और कल प्रदेश में भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी किया गया है। वेदर रिपोर्ट्स के अनुसार 27 अगस्त तक मौसम ऐसे ही खराब रहेगा। शिमला-चंडीगढ़, कुल्लू-मनाली और मंडी-पठानकोट एनएच बंद होने से कई क्षेत्रों का संपर्क भी कट गया है। सोलन, शिमला, मंडी और हमीरपुर जिला में बिजली संकट के काले बादल कि तरह लगातार पुरे प्रदेश पर छाई हुई है। भारी बारिश के कारण प्रदेश में जन-जाती का काफी नुकसान हो रहा है। प्रदेश वासियो को मूसलाधार बारिश का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश कि पुलिस ने सभी को अपने घर से बाहर ना निकलने को कहा है। साथ ही हिमाचल पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी कि है और लोगो से अपील कि है कि वो अपने घरो में ही बने रहे। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश वासियो से अपील कि है कि वो पुलिस कर्मियों कि बात सुने और किसी भी प्रकार कि जान मान कि हानि से बचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *