नीलिमा ठाकुर जी द्वारा लिखी कॉफी टेबल बुक इंस्पायरिंग इंडियन वॉल्यूम 3का लॉन्च

दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में वर्ड ऑफ माय बार क्लब में होने जा रहा है नीलिमा ठाकुर जी द्वारा लिखी कॉफी टेबल बुक इंस्पायरिंग इंडियन वॉल्यूम 3का लॉन्च

11 फरवरी को दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में वर्ड ऑफ माय बार क्लब में नीलिमा ठाकुर जी द्वारा लिखी कॉफी टेबल बुक इंस्पायरिंग इंडियन वॉल्यूम 3का लॉन्च होने जा रहा है।किताब का ये वॉल्यूम देश और समाजसेवा को समर्पित देश के बेटे बेटियों के नाम है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध समाजसेवी गोलक मोहपात्रा जी,श्री आर सी बंसल जी ,उद्यमी सुभाष डावर जी,डिप्टी कलेक्टर मांगे राम चौहान जी ,राव आई एस के डायरेक्टर अजीत प्रकाश श्रीवास्तव जी और असिस्टेंट कमिश्नर प्रदीप सिंह ,फतेहगढ़ जेल के जेलर सुरजीत सिंह शामिल हो रहे है।

बता दें सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर अयोध्या की रामलीला में राम बनने वाले उद्यमी और फैलिसिटी थियेटर के फाउंडर श्री राहुल भूचर,एक्टर अमित अंतिल,स्वेता ओझा, डिजाइनर सियारा चावला शामिल हो रही है।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के वाइस प्रेसिडेंट मोहित बजाज,और पेटर्न मेंबर प्रवीण वर्मा और अजीत श्रीवास्तव जी करने जा रहे है।नीलिमा जी ने अभी तक अपनी लेखनी से देश और समाज की अनेकों प्रेरक जीवनियों को अपने इंटरव्यूज और लेखों के माध्यम से लिखा है,और उन्ही कहानियों को इन किताबों के माध्यम से लेकर आ रही है।कार्यक्रम में बेहतरीन सूफी सिंगर सागर कथा,और कीर्तिमान जी की गायकी का जादू मिलने वाला है। सहयोगी के तौर पर अलाइंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रास प्रोडक्शन हाउस, राव आई ए एस ,वर्मा पैथोलॉजी लैब्स,ग्लोबल शांति केयर हॉस्पिटल,अदिति शाइन , ने अपना योगदान दिया है। गिफ्ट पार्टनर के तौर पर रोशना हर्बल जुड़ रहे है।कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर आप कई प्रबुद्ध लोगों के संस्मरण सुनेंगे।कई और समाजिक बेहतरीन परफोर्मेंश कार्यक्रम में होने जा रही है।देश और समाज के अच्छे लोगो को समर्पित ये एक सुंदर आयोजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *