"India Weather IMD Forecast Snowfall Delhi Winter Season Cold Wave Update | Weather: नए साल में भी कड़ाके की ठंड से नहीं मिलेगी राहत, दिल्ली में जारी रहेगी शीतलहर- जानें देशभर में"

राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप, IMD ने जताई बारिश की संभावना

देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) बर्फीले मौसम की चेतावनी जारी कर दी हैं l मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3-4 दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में घना से बहुत घना कोहरा होने की संभावना हैं l दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा देखने को मिलेगा l मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार आज यानी 29 दिसंबर को सुबह के समय राजस्थान, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और 31 दिसंबर की सुबह तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा होने की संभावना जताई हैं l

कोहरे के साथ हल्की-हल्की सर्द हवा

आपको बता दें कि धुंध और कंपकंपा देने वाली सर्द हवाओं के अलावा भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में 30 दिसंबर से बारिश का दौर शुरू होने की भी संभावना जताई जा रही है l इतना ही नहीं 31 दिसंबर 2023 से 2 जनवरी 2024 के बीच ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के तहत, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना बताई जा रही हैं l तमिलनाडु में
30 और 31 दिसंबर को मौसम विभाग ने भारी बारिश की भी भविष्यवाणी की है l

आईएमडी द्वारा जारी बयान

बता दें इस बढ़ती ठंड को देखते हुए मौसम विभाग के अनुसार एक जारी बयान में बताया गया हैं कि “ताजा पूर्वी लहर के प्रभाव में, 30 दिसंबर से 02 जनवरी, 2024 तक दक्षिण तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है l” जारी बयान में बताया कि अगले दो दिनों तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में रात और सुबह के दौरान घना कोहरा जारी रह सकता है l शुक्रवार को ओडिशा, उत्तरी राजस्थान, उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरा छा सकता है l इसी दौरान केरल में भी हल्की सी बारिश होने की संभावना हैं l

दिल्ली में कोहरे से हल्की राहत, ठिठुरन बढ़ी

दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार को कोहरे से हल्की राहत मिली है। आज दिल्ली में पिछले दिनों के मुकाबले मौसम ज्यादा साफ है। लेकिन मौसम आज बेहद ही सर्द हैं l हालांकि कुछ जगह आज भी कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के पालम और सफदरजंग में आज भी विजिबिलिटी जीरो रही। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर कोहरे की स्थिति में आज काफी सुधार हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आज सुबह घने कोहरे में सबसे कम विजिबिलिटी 150 मीटर रही और रनवे विजुअल रेंज (RVR) 400 मीटर से 800 मीटर के बीच है। हालांकि कुछ घंटो बाद ही एयरपोर्ट पर कोहरा बढ़ गया और विजिबिलिटी जीरो हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *