"Sukesh-Mika Singh: मीका सिंह को जैकलीन की तस्वीर पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, सुकेश चंद्रशेखर ने सिंगर को भेजा लीगल नोटिस, sukesh-chandrashekhar -sends-legal-notice-to-mika ..." ariaHidden : "false"

जैकलीन फर्नांडिस की फोटो पर कमेंट करना मीका को पड़ा भारी

बेहद पॉपुलर सिंगर मीका सिंह हाल ही में अपने एक कमेंट को लेकर विवादों में फस गए हैं l जैकलीन फर्नांडिस और हॉलीवुड एक्टर जीन क्लाउड पर टिप्पणी करने के मामले में मीका सिंह सुर्खियों में बने हुए हैं l

क्या था मीका का कमेंट?

दरअसल, कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस की तस्वीर पर टिप्पणी को लेकर पॉप सिंगर मीका सिंह को कानूनी नोटिस भेजते हुए बिना शर्त माफी मांगने को कहा है l साथ ही यह भी कहा है कि वह या तो माफी मांगे वरना मानहानि के मुकदमे के लिए तैयार रहे। बता दें मीका ने जैकलीन फर्नांडिस और हॉलीवुड एक्टर जीन-क्लाउड की फोटो पर लिखा था, ‘आप बहुत सुंदर लग रही हैं…, वह #सुकेश से कहीं बेहतर हैं…।’ इस विवादस्पद टिप्पणी के कुछ देर बाद ही मीका सिंह ने अपने कमेंट को डिलीट कर दिया था। हालांकि तब तक मीका सिंह का ये पोस्ट वायरल हो गया था।

मीका सिंह को सुकेश चंद्रशेखर ने दी चेतावनी

बता दें कि सुकेश ने जेल से भेजे गए एक पत्र में भी मीका सिंह को चेतावनी दी है। सुकेश ने लिखा, ‘‘मीका, मैं समझ गया कि आप क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। सबसे पहले कहानी यह है, आप इस पर कमैंट करने में सक्षम नहीं हैं कि जैकलीन के लिए क्या अच्छा है, मुझे आपके कमैंट के बारे में पता चला, पहले अपने आप को देखें, आप अच्छे नहीं हैं। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है, सब खुला है, लेकिन आपके पास बहुत सारा कचरा है, खासकर महिलाओं के साथ आपके आचरण।’’

सुकेश ने लिखा, ‘‘मीका, बेहतर होगा कि आप अपनी रिस्पैक्ट और डिग्निटी की रक्षा करें और दूसरे लोगों की लाइफ में झांकना बंद करें। मेरे दोस्त, अगली बार तुम्हें ऐसी सलाह नहीं मिलेगी, तुम्हें इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे, तुम्हारा कचरा खुले में और उजागर हो जाएगा और ढेर सारे कानूनी मुकद्दमे चलेंगे, जिससे तुम दिवालिया हो जाओगे, मैं तुम्हें विश्वास दिलाता हूं, मिस्टर मीका सिंह।’’

बता दें दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश ने अपने वकील अनंत मलिक द्वारा सार्वजनिक किए गए एक पत्र के जरिए यह चेतावनी भेजी है। बता दें कि हाल में ही जैकलीन फर्नांडिस ने हॉलीवुड एक्टर जीन-क्लाउड वान डेम के साथ तस्वीर पोस्ट की थी। इस फोटो पर मीका सिंह ने अजीबोगरीब कमेंट किया था। जिसे लेकर सुकेश ने अब मीका सिंह को चेतावनी दे डाली है। महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की इंस्टाग्राम फोटो पर टिप्पणी करने पर सिंगर मीका सिंह को कानूनी नोटिस भेजा है। जिसमे सुकेश ने मीका को माफी मांगने को कहा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *