इजरायल की टेक्नोलॉजी कंपनी Insanet ने कुछ ऐसा डेवलप किया है, जो Commercials नेटवर्क की मदद से आपके मोबाइल और कंप्यूटर को टारगेट कर सकता है। इस स्पाईवेयर का नाम Sherlock बताया जा रहा है। यह चोरी छिपे आपके मोबाइल में जाकर इंस्टॉल हो जाएगा और यह यूजर्स की एक्टिवीटी को ट्रैक कर सकता है।
इजरायल ने किया डेवलप
डिजिटल लाइफ को ट्रैक करना बहुत ही आसान है। हमारे लाइफ की एक-एक जानकारी दुसरो को आसानी से पता लग सकता है। हम पूरे दिन क्या करते हैं, कहां जाते हैं, किसके बारे में सर्च करते हैं या फिर क्या खरीदते हैं ये सभी जानकारी फोन और कंप्यूटर के जरिए ट्रैस की जा सकती है। बता दें इजरायल टेक्नोलॉजी कंपनी Insanet ने कुछ ऐसा डेवलप किया है, जो Commercials नेटवर्क की मदद से मोबाइल और कंप्यूटर को टारगेट कर सकता है। इस स्पाईवेयर का नाम Sherlock बताया जा रहा है। ये डेटा यूजर्स को पर्सनलाइज Commercials सेंड करने का काम करता है। इस डेटा को एक स्पेशल नेटवर्क के जरिए भेजा जाता है। जानकारी के लिए बता दें यह यूजर्स की एक्टिवीटी को ट्रैक करने के लिए Malicious का इस्तेमाल किया जाता है। यह Malicious सॉफ्टवेयर सरकारी एजेंसी, प्राइवेट इंवेस्टीगेटर या साइबर क्रिमिनल्स इंस्टॉल करते हैं। इसमें आपके फोन और कंप्यूटर यूजर्स को पता भी नहीं चलता है।
Insanet को रोकना होगा मुश्किल
बता दें रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्पाईवेयर को रोकने वाली कोई दूसरी तकनीक अभी तक नहीं बनी है साथ ही इजरायली सरकार ने Insanet को इस टेक्नोलॉजी को बेचने की भी इजाजत दे दी है। दरअसल इजरायल के एक न्यूजपेपर ने बताया है कि इजरायली टेक्नोलॉजी कंपनी Insanet ने कुछ ऐसा डेवलप किया है जो Commercials नेटवर्क की मदद से मोबाइल और कंप्यूटर को टारगेट कर सकता है। बता दें इस स्पाईवेयर का नाम Sherlock बताया जा रहा है। जो कि आने वाले समय में बहुत घाटक हो सकता है। जानकारी के लिए यह भी बता दें कि Insanet का स्पाईवेयर Sherlock कोई पहला स्पाई सॉफ्टवेयर नहीं है जो फोन और यूजर्स की मर्जी के खिलाफ जाकर उसमें इंस्टॉल हो जाता है और उसकी एक्टिवीटी को हैक कर लेती है।