"सोनिया और राहुल के साथ खरगे की प्रेस कांफ्रेंस, कांग्रेस अध्‍यक्ष बोले- लोकतंत्र में निष्‍पक्ष चुनाव जरूरी - sonia gandhi rahul gandhi mallikarjun kharge congress ..."

कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फेंस में लगाए बीजेपी पर आरोप, कहा- चुनावी चंदा के जरिए भर लिए अकाउंट

लोक सभा चुनाव 2024 के दौरान राजनीति जंग बढ़ती ही जा रही हैं l आज कांग्रेस पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फेंस कर बीजेपी पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाए हैं l बता दें इस प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी मौजूद रहे l

कांग्रेस ने लगाए बीजेपी पर आरोप

बता दें कि कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा हैं कि चुनावी चंदा के जरिए बीजेपी ने अपने सभी अकाउंट भर लिए हैं। इसके साथ ही कांग्रेस का कहना हैं कि चारों तरफ केवल बीजेपी का ही विज्ञापन नजर आ रहा है। वहीं उन्होंने आरोप लगाया हैं कि बीजेपी ने कांग्रेस के अकाउंट को सीज कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ खरगे ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा हैं कि बीजेपी ने कंपनियों से किस तरह पैसे लिए हैं ये बताना नहीं चाहता हूं। उन्होंने कहा कि बीजेपी का हर जगह फाइव स्टार दफ्तर है। इसके साथ ही उन्होंने कहा 18वीं लोकसभा का चुनाव हो रहा है। हमसब देख रहे हैं कि बीजेपी हमें कुचल रही है। बीजेपी हमे चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं छोड़ना चाहते हैं। खरगे का कहना हैं कि बीजेपी हमारे पैसो को बर्बाद कर सिर्फ एकतरफा चुनाव करना चाहती हैं। लेकिन जनता समझदार हैं और वह इस बात को जानती है l इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव जरूरी होता है। सभी राजनीतिक दल के लिए लेवल प्लेइंग फील्ड मिलना चाहिए। सभी के पास समान रूप से संसाधन हो। ये नहीं कि जो सत्ता में है उनका मोनोपली हो। उनका मीडिया पर एकाधिकार हो।

सोनिया ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

बता दें कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी प्रेस कॉन्फेंस में खरगे की बात का समर्थन करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि देश के पीएम द्वारा कांग्रेस के फंड को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अकाउंट से भी पैसे लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही उनका कहना हैं कि हम चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में है। चुनावी बॉन्ड से सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को हुआ है। वही दूसरी तरफ राहुल गांधी ने कहा कि आज हम रेलवे टिकट नहीं खरीद सकते, अपने नेता को एक शहर से दूसरे शहर नहीं भेज सकते। कांग्रेस के सारे बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए। हम लोग प्रचार नहीं कर पा रहे हैं। ये कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई है। ये अपराध हिंदुस्तान के पीएम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *