Congress released its first list for Rajasthan elections, know who got the ticket

राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानिए किसको मिला टिकट

कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी हैं l पार्टी ने अपनी पहली सूची में 33 प्रत्याशियों का ऐलान किया है l बता दें कांग्रेस ने सरदारपुरा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, टोंक से सचिन पायलट और नाथवाड़ा से विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को टिकट दिया है l

आपको बता दें कि प्रत्याशियों के चयन को लेकर कांग्रेस की पहली लिस्ट में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है l जानकारी के लिए बता दें राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपनी ही सीट लक्ष्मणगढ़ से चुनाव लड़ेंगे l इसके विपरीत ओसियां से दिव्या मदेरणा, हिंडोली से अशोक चांदना, सवाई माधोपुर से दानिश अबरार, जोधपुर से मनीषा पंवार और सादुलपुर से कृष्णा पूनिया को टिकट मिली है l

पायलट गुट के 4 नेताओं को मिला टिकट

बता दें इस 33 प्रत्याशियों वाली लिस्ट में 32 नाम पुराने ही हैं l इस बार के चुनाव में मुंडावर से ललित यादव का नाम जुड़ा है, जिन्होंने पिछली बार बीएसपी से चुनाव लड़े थे l जानकारी के लिए बता दें कि सचिन पायलट गुट के चार नेताओं को कांग्रेस की पहली लिस्ट में टिकट मिला है l इनमें विराटनगर से इंद्राज सिंह गुर्जर, लाडनूं सीट से मुकेश भाकर, परबतसर सीट से रामनिवास गावड़िया और नोहर सीट से अमित चाचन को टिकट मिला है l

पहली लिस्ट में हुई 33 प्रत्याशियों की घोषणा

बता दें कि कांग्रेस ने राजस्थान की 200 सीटों में से केवल 33 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है l इस लिस्ट में कांग्रेस पार्टी ने राज्य के प्रमुख बड़े नेताओं को शामिल कर लिया है l लेकिन अभी उन नेताओं की सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है, जिनके बारे में कहा जा रहा था कि कई बड़े नेताओं की टिकट कट सकती है l  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *