"Rajasthan Elections 2023: 50 लाख होगी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा की राशि, लाखों सरकारी नौकरियों

कांग्रेस ने राजस्थान चुनावी घोषणापत्र किया जारी जिसमे 10 लाख रोजगार, 4 लाख सरकारी नौकरियों का किया वादा

25 नवंबर को कांग्रेस में मतदान होना है l लेकिन कांग्रेस ने इससे पहले ही अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है l इस जारी घोषणा पत्र में कांग्रेस ने जातिगत जनगणना का वादा किया है l इसके साथ ही गांव में व्यापार शुरू करने के लिए 5 लाख रुपये का लोन बिना गारंटी देने की बात कही है l चलिए जानते हैं कि कांग्रेस ने क्या क्या वादे किए हैं?

बता दें कि मंगलवार को राजस्थान के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र कांग्रेस ने जारी कर दिया l कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस मौके पर वहां मौजूद रहे l अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने 10 लाख रोजगार, 4 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया है l आपको बताते चले कि इसके साथ ही कांग्रेस ने किसानों के लिए कॉरपोरेट बैंकों से 2 लाख रुपये का ब्याज मुक्त लोन देने का वादा किया है l अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने MSP पर कानून लाने की भी बात कही है l कांग्रेस ने इसके अलावा मध्यप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में भी जातिगत जनगणना का वादा किया है l इसके साथ ही गांव में व्यापार शुरू करने के लिए 5 लाख रुपये का लोन बिना गारंटी देने की बात कही है l

जानिए क्या हैं कांग्रेस के घोषणापत्र में जारी प्रमुख बातें?

बता दें कि कांग्रेस ने राजस्थान के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र मंगलवार को जारी कर दिया l जिसमे कांग्रेस ने बड़े-बड़े वादे किए l चलो जानते हैं क्या हैं कांग्रेस के घोषणापत्र में जारी किए गए वादे?

1 MSP पर कानून बनेगा l
2 1.04 करोड़ परिवारों को 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा l
3 कांग्रेस की सरकार बनने पर 2 रुपये प्रति किलो में गोबर खरीदा जाएगा l
4 Roadways बसों में महिलाओं को महीने भर की फ्री यात्रा के लिए कूपन मिलेगा l
5 घर की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपये सालाना दिया जाएगा l
6 महिला सुरक्षा के लिए हर गाँव और हर वार्ड में महिला सुरक्षा प्रहरी नियुक्त करेंगे l
7 चिरंजीवी हेल्थ इंश्योरेंस की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख की जाएगी l
8 हम यौन उत्पीड़न मामलों में त्वरित न्याय के लिए इन औसत जांच समय में कमी करने की दिशा में जरूरी कदम उठाएंगे l
9 छात्र-छात्राओं के लिए फ्री लैपटॉप-टैबलेट मिलेंगे l
10 सुशासन के लिए “जवाबदेही तथा स्वतः सेवा प्रदायगी कानून” (Accountability and Auto Service Delivery Act) लेकर आयेंगे l
11 हर बच्चे को इंग्लिश मीडियम शिक्षा की गारंटी
12 पुरानी पेंशन बहाल होगी l
13 शहरी विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए दो निकटतम शहरों के लिए एक विशेष विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा l
14 कृषि बजट के अंतर्गत हमारी सरकार द्वारा प्रारम्भ किये गए 12 मिशनों का विस्तार कर इन्हें “दो-गुना” करेंगे l
15 ऐसे गांव जहां भी 100 व्यक्तियों से ज्यादा की आबादी हैं, उसे सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा l
16 पंचायत स्तर पर भर्ती के लिए एक नई योजना लाएंगे जिसमें इन कर्मचारियों को धीरे-धीरे सरकारी रिक्तियों के साथ विलय करके जमीनी स्तर पर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे l

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *