Cricket will return to Olympics after 128 years

128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की होगी वापसी

क्रिकेट को 128 साल बाद ओलंपिक का हिस्सा बनाए जाने की तैयारी कर ली गई है। 2028 के लॉस एंजिलस ओलंपिक में क्रिकेट शामिल होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट के साथ फ्लैग फुटबाल, बेसबाल, सॉफ्टबॉल को भी शामिल किया जाएगा। 15 अक्तूबर से मुंबई में होने वाले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 141वें सत्र में क्रिकेट का शामिल होना तय है l वहीं दूसरी तरफ लैक्रूज और स्क्वॉश इन खेलों के अतिरिक्त खेल होंगे।

आपको बता दें कि क्रिकेट को लगभग दुनिया की आधी आबादी खेलती है। लेकिन ओलंपिक में क्रिकेट को सिर्फ एक बार 1900 पेरिस ओलंपिक में शामिल किया गया था। तब ग्रेट ब्रिटेन ने फ्रांस को हराकर गोल्ड मेडल जीता था। उस समय मैच दो दिनों तक खेला गया था। काफी लंबे समय से क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की कोशिशें चल रही हैं परन्तु ऐसा कुछ संभव नहीं हो पाया l आईओसी क्रिकेट की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए भारतीय उपमहाद्वीप के बाजार को भुनाने की कोशिश करेगा। इसके लिए पुरुष और महिला टी-20 क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट के शामिल होने पर 2024 के पेरिस ओलंपिक में प्रसारण अधिकार 158.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 2028 में 1525 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।

बता दें कि महिला टी-20 क्रिकेट को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में और पुरुष के साथ महिला टी-20 क्रिकेट को हांगझोऊ एशियाई खेलों में शामिल किया गया। एशियाड में भारत ने महिला और पुरुष दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीते।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लॉस एंजेलिस 2028 के सामने प्रजेंटेशन के दौरान आईसीसी ने पुरुषों और महिलाओं की 6 टीम वाले टी20 टूर्नामेंट की सिफारिश की थी। आईसीसी की पुरुष और महिला टी20 रैंकिंग में टॉप छह स्थान वाली टीमें शामिल होंगी। ICC ने टी20 फॉर्मेट को सर्वश्रेष्ठ फॉर्मेट के रूप में प्रस्तावित किया, क्योंकि LA28 और IOC दोनों ने इस बात पर जोर दिया था कि फॉर्मेट ऐसा होना चाहिए जिसमें विश्व चैंपियनशिप आयोजित की जाए। लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है कि आईसीसी ने टीमों को अंतिम रूप दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *