"arvind kejriwal delhi police crime branch return without giving notice reason - सबूत मांगने केजरीवाल के घर गई क्राइम ब्रांच की टीम क्यों लौटी वापस, आतिशी से भी चाहती है जवाब ..."

केजरीवाल को दूसरी बार क्राइम ब्रांच का नोटिस, आतिशी के घर भी पहुंची थी टीम

दिल्ली में इन दिनों आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच राजनीति गर्मायी हुई हैं l सीएम केजरीवाल के घर शनिवार को सुबह-सुबह क्राइम ब्रांच की टीम नोटिस देने पहुंच गई। दरअसल बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल ने आप विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश का आरोप लगाया था। क्राइम ब्रांच की टीम इसी मामले की जांच में सहयोग करने के लिए केजरीवाल के घर पहुंची। क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को भी केजरीवाल के घर पहुंची थी, लेकिन मुलाकात ना होने पर क्राइम ब्रांच के अफसर बगैर नोटिस रिसीव कराए लौट आए। वहीँ दूसरी तरफ केजरीवाल के अलावा दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी के घर भी क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची थी।

शुक्रवार को भी CM आवास पहुंची थी पुलिस टीम

बता दें कि सीएम केजरीवाल के घर शुक्रवार शाम को भी नोटिस लेकर पहुंची थी, लेकिन सीएम आवास पर मौजूद अधिकारियो ने नोटिस लेने से इनकार कर दिया l इसके बाद पुलिस अधिकारी बिना नोटिस दिए ही वहां से रवाना हो गए l वहीँ दूसरी तरफ केजरीवाल के अलावा दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी के घर भी क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची थी। जबकि आतिशी के दिल्ली से बाहर होने की जानकारी दी गई। इसलिए दोनों नोटिस रिसीव नहीं हो सके। वहीँ अब दूसरी तरफ आप सूत्रों का दावा है कि सीएम ऑफिस के अफसर नोटिस रिसीव करने को तैयार थे, लेकिन पुलिस अफसर लौट गए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगे थे आरोप

दरअसल, दिल्ली सरकार में PWD मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि बीजेपी आम आदमी पार्टी के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दे रही है l उनके साथ विधायकों को तोड़ने की कोशिश की गई है l हालांकि, बीजेपी ने आप के सभी आरोपों का खंडन किया था l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *