Data of more than 1 lakh Indians leaked on ChatGPT, investigation started against OpenAI

ChatGPT पर 1 लाख से ज्यादा भारतीयों का डेटा हुआ लीक, OpenAI के खिलाफ जांच शुरू

OpenAI के ChatGPT का जितना फायदा लोगो ने उठाया है उतना ही अब उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है l हर कोई व्यक्ति ChatGPT का इस्तेमाल काफी तेजी से कर रहा है, क्योंकि यहां यूजर्स को उनके सभी सवालों के जवाब मिल जाते हैं l अब इसका लोगो पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है l ChatGPT पर 1 लाख से ज्यादा भारतीयों का डेटा लीक हुआ है, जिसमें सबसे ज्यादा भारतीय शामिल हैं l सिक्योरिटी फर्म ने ये बताया कि ये डेटा लीक डायरेक्ट ChatGPT के जरिए नहीं हुआ है l

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि OpenAI ने यूजर डेटा लीक को कन्फर्म किया था, जिसकी जांच FTC यानी Federal Trade Commission करने वाली है l अमेरिकी एजेंसी ने इसे लेकर कंपनी को 20 पन्नों का नोटिक भेजा है, जिसमें OpenAI से डेटा लीक की वजहों को पूछा गया है l इस ऐप का इस्तेमाल करके 1 लाख से ज्यादा यूजर्स साइबर अटैक या फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं l साइबर सिक्योरिटी फर्म, Group-IB की मानें तो हैकर्स ने सेव किए ChatGPT क्रेडेंशियल्स की मदद से 1,01,134 डिवाइसेस में सेंध लगाई है l

कैसे और कौन सी जानकारी लीक हुई :-

बता दें कि कॉम्रप्रोमाइज्ड अकाउंट्स से यूजर्स की बैंकिंग डीटेल्स तो लीक नहीं हुई हैं, लेकिन कई जरूरी डेटा जरूर हैकर्स के हाथ लगा है l इसमें Email, Password और Phone Number तक शामिल है l हैकर्स इन सेंसेटिव डीटेल्स का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं l मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसमें सबसे ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट शामिल हैं l सिक्योरिटी फर्म का कहना है कि ChatGPT यूजर्स के चुराए गए डेटा को साइबर क्रिमिनल्स डार्क वेब पर खुलेआम बेच रहे हैं l सिक्योरिटी फर्म की मानें तो कॉम्प्रोमाइज्ड डेटा डार्क वेब पर बेचा जा रहा है l रिपोर्ट की मीनें तो लीक हुए डेटा में सबसे ज्यादा संख्या भारतीय यूजर्स की है l Group IB की तरफ से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि हैकर्स ने क्रेडेंशियल्स चुराने के लिए info-stealing malware का यूज किया है l ये Malware ब्राउजर में सेव क्रेडेंशियल्स को चोरी करता है l दरअसल जब भी हम किसी अंजान लिंक पर क्लिक करते हैं तो खतरा रहता है. ऐसे में कुछ यूजर्स है जो मैलवेयर फिशिंग लिंक या इन्फेक्टेड सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की वजह से पहुंच रहा है l

बता दें कि इन सबके बाद अमेरिकी फेडरल कमीशन ने ChatGPT की ओनर कंपनी OpenAI के खिलाफ जांच शुरू कर दी है l ये जांच मई में हुए डेटा लीक को लेकर हो रही है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *