attack on Chandrashekhar Azad

चंद्रशेखर आजाद पर हुआ जानलेवा हमला, हमलावरों ने की 4 राउंड फायरिंग

भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद बुधवार शाम को अपने एक साथी की मां की रस्म पगड़ी में शामिल होने के बाद सहारनपुर लौट रहे थे l इसी दौरान उन पर जानलेवा हमला हुआ l ताबड़तोड़ फायरिंग में एक गोली चंद्रशेखर की पीठ को छूती हुई निकल गई l हादसे में गंभीर होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया परन्तु अब वह खतरे से बाहर हैं l पुलिस ने हमलावरों की कार को सहारनपुर से बरामद कर लिया है इसके साथ ही 4 संदिग्धों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है l

कैसे, कब और कहाँ हुआ हमला :-

बता दें कि चंद्रशेखर आजाद बुधवार शाम को अपने एक साथी की मां की रस्म पगड़ी में शामिल होने के बाद सहारनपुर लौट रहे थे l देवबंद थाना क्षेत्र के यूनियन सर्किल के पास शाम करीब 5 बजे उन पर हमला किया गया l चार पांच हमलावर हरियाणा नंबर की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से आए थे l अचानक ही हमलावरों ने दाहिने ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग फायरिंग शुरू कर दी l हमलावरों द्वारा चंद्रशेखर आजाद पर 4 राउंड फायरिंग की गयी जिसमे से एक गोली गेट को चीरते हुए चंद्रशेखर की कमर को छूती हुई निकल गई l इसके बाद गोली सीट में धंस गई l हमले के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया l जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई l जिसके बाद बिना देर किए चंद्रशेखर को देवबंद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया l इसके बाद पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुट गई l फॉरेंसिक टीम ने भी वारदात वाली जगह की जांच शुरू की l

पुलिस ने मामला किया दर्ज :-

बता दें कि भीम आर्मी के पदाधिकारी और चंद्रशेखर के साथी मनीष कुमार की शिकायत पर सहारनपुर के देवबंद थाने में FIR दर्ज की गई l दर्ज केस में हत्या के प्रयास के साथ-साथ एससी-एसटी एक्ट भी लगाया गया है l हमलावर जिस स्विफ्ट कार से आए थे, उसका नंबर एचआर 70 डी 0278 बताया जा रहा है l

खतरे से बाहर हैं चंद्रशेखर :-

डॉक्टरों ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद अब खतरे से बाहर है और आज उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी भी मिल सकती है l हॉस्पिटल के बाहर चंद्रशेखर आजाद समर्थकों का समर्थक चंद्रशेखर को Z प्लस सिक्योरिटी देने की मांग कर रहे हैं l परन्तु दूसरी तरफ चंद्रशेखर आजाद द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है जिसमे उन्होंने अपने समर्थकों से कहा है कि “शांति बनाए रखे हम अपनी लड़ाई संवैधानिक तरीके से लड़ेंगे, मैं ठीक हूं, हमारी किसी से कोई लड़ाई नहीं है l”
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *