Deepika Padukone trolled for her relationship, husband Ranveer gave a befitting reply to the trollers

दीपिका पादुकोण अपने रिलेशनशिप को लेकर हुई ट्रोल, पति रणवीर ने ट्रोलर्स को दिया मुँह तोड़ जवाब

बॉलीवुड की क्वीन दीपिका पादुकोण इन दिनों कॉफी विद करण सीजन 8 में अपने बयान को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं l सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के बयान को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा हैं l लेकिन इतना सब होने के बाद भी एक्ट्रेस ने “जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव!” के वायरल ट्रेंड में शामिल होते हुए एक रील शेयर किया है l रील देख कर ऐसा लग रहा हैं जैसे एक्ट्रेस को ट्रॉल्लिंग से कोई भी फर्क नहीं पड़ा l दूसरी तरफ उनका यह वीडियो उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं l इसी बीच उनके पति रणवीर सिंह का अपनी पत्नी के वीडियो पर कमेंट आया जिसे लोग पसंद कर रहे हैं l उनका कमेंट उनके रिलेशनशिप पर कमेंट करने वालों को करारा जवाब दे रहा है l

आपको बता दे कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने कॉफी विद करण सीजन 8 में अपनी शादी का वीडियो पहली बार शेयर किया l वहीं इस सेशन में कपल ने अपने डेटिंग, शादी, रिश्ते, कमिटमेंट और बहुत कुछ के बारे में बात की l दीपिका ने खुलासा किया कि उन्होंने रणवीर सिंह से तब तक कोई वादा नहीं किया था जब तक उन्होंने उन्हें प्रपोज नहीं किया था l इसी बीच और भी कई बड़े खुलासे किए गए जिसको लेकर एक्ट्रेस को लोगो बेहद ट्रोल किया l वहीं दूसरी तरफ दीपिका ने इसी बीच ऐसा वीडियो शेयर किया जिसे देख कर लग रहा हैं कि एक्ट्रेस को ट्रॉल्लिंग से कोई फर्क नहीं पड़ रहा हैं l इस पर उनके पति रणवीर ने भी अपनी पत्नी का साथ देते हुए उनकी वीडियो पर ऐसा कमेंट किया जो ट्रोलर्स के लिए मुँह तोड़ जवाब था l

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण ने कुछ देर पहले एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फैस्टिव आउटफिट में सजी-धजी लग रही हैं l उन्हें फनी फेस के साथ “इतना सुंदर, इतना सुंदर, बिल्कुल वाओ की तरह लग रही हैं… बस एक वाह की तरह दिख रही हैं…” इन लाइन को इंग्लिश में बोलते हुए रील में देखा जा सकता है l ट्रेंड को फॉलो करते हुए, दीपिका पादुकोण ने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, “बिल्कुल WOW की तरह दिख रही हूं!” और कुछ फूल इमोजी भी जोड़े l

बता दें कि दीपिका पादुकोण की इस वीडियो पर उनके फैंस और फ्रेंड्स ने बेहद ही मजेदार रिएक्शन दिए l जिसमें पहला कमेंट करते हुए पति रणवीर सिंह ने कमेंट लिखा, “हाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहाहा !!!!! डेड!!!” और जोर से हंसने वाले इमोजी ढेर सारी शेयर की l वहीं करण जौहर ने लिखा, ”मुझे यह बहुत पसंद है, लव लव l” एक अन्य कमेंट में करण जौहर ने लिखा, ”मैं जुनूनी हूं l” फाइटर के निर्देशक सिद्दार्थ आनंद ने लिखा, “दीपू बहुत मजाकिया है” और जोर से हंसने वाला इमोजी कमेंट में पोस्ट की l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *