"Farmers Protest in NCR: Traffic jams in Delhi Noida Border किसानों का दिल्ली कूच: नोएडा में लगा भारी जाम"

किसानों के विरोध-मार्च से दिल्ली बॉर्डर हुआ सील, नोएडा से दिल्ली तक लगा लंबा जाम

आज नोएडा के किसानों ने दिल्ली कूच का आह्वान किया है l जाम लगने की आशंका को देखते हुए पुलिस पहले ही अलर्ट हो गई है l दिल्ली के सभी बॉर्डर और किसान चौक समेत अन्य जगहों पर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा-व्यवस्था काफी पुख्ता कर दी गई है l पुलिस ने जाम से निपटने के लिए शहर की कई सड़कों पर रुट डायवर्जन किया है l पुलिस इन रास्तों से आने-जाने वाली हर एक गाड़ी चेक करने के बाद ही आगे जाने दे रही है l यातायात चेकिंग की वजह से काफी धीमी गति से चल रहा है l NH9 पर भी बेरिकेडिंग कर दी गई है, इसकी वजह से गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक काफी धीमा हो गया है l

जानिए नोएडा में कहां लगा हैं जाम

नोएडा गोलचक्कर चौक सैक्टर-15 से सैक्टर-06 चौकी चौक तक और संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक की सड़क को बंद कर दिया गया है l इस सड़क पर किसी भी तरह का कोई यातायात नहीं होगा l वहीं गोलचक्कर चौक सैक्टर-15 से रजनीगंधा चौक, सैक्टर-06 चौकी चौक, झुण्डपुरा चौक, सैक्टर-8/10/11/12 चौक, हरौला चौक से भी आवश्यकतानुसार रूट डायवर्जन का प्लान है l

दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस की कड़ी पहरेदारी

किसान आंदोलन को देखते हुए आज दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस के उच्च अधिकारी और कर्मचारी मोर्चा संभाले नजर आ रहे हैं l दिल्ली-नोएडा, चिल्ला बॉर्डर पर भी पुलिस सुरक्षा कड़ी कर दी गई हैं l किसानों के विरोध-मार्च को देखते हुए दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी जाम लगा हुआ है l हालात को देखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स भी मौके पर मौजूद है l नोएडा से दिल्ली जाने कई वाहन जाम में फंस गए हैं l

“धारा 144 लागू, सभी बॉर्डर सील”

जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा के DIG,(लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीणा ने कहा, “धारा 144 लागू कर दी गई है और सभी बॉर्डर्स को सील कर दिया गया है l लोगो को किसी भी तरह की कोई असुविधा ना हो इसके लिए भी व्यवस्था की गई है l आते जाते सभी वाहनों को चेक किया जा रहा हैं l किसानो से भी बातचीत की जा रही हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *