Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो अब सुखदमय यात्रा के लिए नहीं बल्कि अब एंटरटेनमेंट के लिए चर्चाओं का विषय बन चुका है l जैसा कि आपको पता है हर दिन कोई न कोई वीडियो दिल्ली मेट्रो की वायरल होती रहती है l इससे पहले केवल हमे अश्लील और नाच गाने , डांस की वीडियो दिल्ली मेट्रो में देखने के लिए मिल रही थीं परन्तु अब कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देख दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी DMRC भी हैरान हो जाएंगे l बता दें कि दिल्ली मेट्रो में एक लड़की भीड़ में खड़ी रहकर कुछ ऐसा कर रही है जिससे सब हैरान हैं l इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है l जिस पर लोगो का कहना है कि अब बस यही देखना रह गया था l
ऐसा क्या कर रही थी लड़की दिल्ली मेट्रो के अंदर :-
बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमे मेट्रो में सफर कर रही लड़की कोच के प्लगप्वाइंट में अपना स्ट्रेटनर लगाकर अपने बाल स्ट्रेट कर रही है l इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बना दिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया l अब ये वायरल हो गया है l इसमें दिख रहा है कि मेट्रो की भीड़ में खड़ी लड़की प्लगप्वाइंट में लगे स्ट्रेटनर से बड़े आराम से अपने बाल सीधे किए जा रही है l ट्विटर पर @Bitt2da नाम की आईडी से इसे शेयर किया गया l इसके कैप्शन में लिखा है- बस अब यही देखना रह गया था l
यूज़र्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया :-
इस वायरल वीडियो पर अब भर भर कर कमेंट आ रहे है l कुछ लोगो ने इस पर अपनी नाराजगी दिखाई वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इसका भरपूर आनंद ले रहे है l एक यूजर ने लिखा- देर से उठने पर ऐसे ही रास्ते में तैयार होना पड़ता है l वहीं किसी ने लिखा ये मेट्रो की बिजली का भी भरपूर यूज कर रही है, गजब हाल है l एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- अब दिल्ली मेट्रो में लोग कपड़े धोना और नहाना भी शुरू कर देंगे l लोगो अब इस वायरल वीडियो पर मजे लेने में लगे हुए है वह अब मजाकिया अंदाज़ में अतरंगी कमेंट कर रहे है l