brij bhushan sharan singh

बृजभूषण शरण सिंह के निवास स्थान पहुंची दिल्ली पुलिस, दर्ज किए 12 गवाहों के बयान

दिल्ली पुलिस यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के गोंडा के विश्नोहरपुर स्थित घर पर पहुंची l 12 गवाहों के बयान दर्ज कर लिए है l सांसद बृजभूषण सिंह महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे हैं।

बता दें कि दिल्ली पुलिस और एसआईटी महिला पहलवानों के आरोपों की जांच के दौरान रविवार की रात विश्नोहरपुर पहुंची। जानकारी के लिए बता दें कि गोंडा जिले में नवाबगंज थाना अंतर्गत विश्नोहरपुर में यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद का पैतृक निवास है। पुलिस ने वहां 12 लोगों के बयान दर्ज किए। इसमें कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी, परिजन, सहयोगी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। कैसरगंज सांसद व भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह विश्वनोहरपुर गांव में ही राजनीतिक गतिविधियां संचालित करते हैं। विवेचना कर रही एसआईटी ने पूर्व में 125 गवाहों के बयान रिकॉर्ड किये थे।

बता दें कि सोमवार को यह संख्या बढ़ कर 137 पहुंच गई। पहले भी यौन शोषण मामले की जांच कर रही एसआईटी ने गोंडा जिले में लोगों के बयान रिकॉर्ड किये हैं। एसआईटी देश के साथ ही विदेशों में कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान लगे आरोपों की स्पेशल जांच कर रही है l इसके विपरीत पुलिस विभाग के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह के एक करीबी ने भी नाम न छापने की शर्त पर दिल्ली पुलिस द्वारा विश्नोहरपुर आने की पुष्टि की है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने तो कहा कि यह बड़े स्तर की जांच है, इसमें गोंडा पुलिस का कोई इन्वॉल्वमेंट नहीं है। वहीं गांव के एक युवक ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बयान लिया है। जांच टीम ने नाम-पता और मोबाइल के अलावा पहचान पत्र भी साक्ष्य संकलन के तौर पर जुटाया है।

वहीं बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान ने अपना बयान वापस ले लिया है l इस बीच बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत भी मिली है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *