Demand from Police Commissioner to give license for Ramlilas a week in advance

पुलिस कमिश्नर से रामलीलाओं के लाइसेंस एक सप्ताह पहले दिए जाने की मांग

दिल्ली: लवकुश रामलीला कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मिला l लव कुश रामलीला कमेटी एवं श्री रामलीला महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने सर्व प्रथम पुलिस आयुक्त को दिल्ली में जी 20 के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था के लिए आयुक्त महोदय को बधाई दी | पुलिस कमिश्नर से अनुरोध किया गया कि पुलिस द्वारा जारी लाइसेंस एक सप्ताह पहले दिया जाए और लाइसेंस की नियम आसान किए जाएं और लीला का लाइसेंस जिला लेवल पर दिया जाए ।

लीला कमेटी के महासचिव सुभाष गोयल ने पुलिस कमिश्नर को रामलीला में आमंत्रित किया और उन्होने आमंत्रण स्वीकार किया। पुलिस कमिश्नर से अनुरोध किया की दिल्ली की लीलाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य अर्जुन कुमार अध्यक्ष , सुभाष गोयल, अंकुर गोयल कोषाध्यक्ष, सौरभ गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने पुलिस कमिश्नर को लीला का स्मृति चिन्ह भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *