"G7 Summit 2024 Live: PM Modi departs from Italy after attending G7 Summit - India Today"

जी-7 का सदस्य न होते हुए भी भारत का ऐसा दबदबा कि मोदी को तस्वीर में मिला प्रथम स्थान

देश भर के नेताओं ने शुक्रवार रात जी-7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच राष्ट्र सत्र में एक फैमिली तस्वीर खिंचवाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तस्वीर साझा करते ही सोशल मीडिया पर यह चर्चाओं में घिर गई। जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली दौरे से भारत के लिए रवाना हो गए हैं l जी7 शिखर सम्मेलन के इतर इटली में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और कनाडा के समकक्ष जस्टिन ट्रूडो से हुई उनकी मुलाकात काफी चर्चा में रही l वहीं प्रधानमंत्री ने इटली में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पोप फ्रांसिस सहित कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी की कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात काफी चर्चा में रही। जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान एक फैमिली फोटो काफी चर्चाओं में आ गई है, जिससे साफ जाहिर होता है कि जी-7 का सदस्य न होते हुए भी भारत का दबदबा कायम है।

जी-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन

आपको बता दें कि जी-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन दो दिनों तक इटली में हुआ l यहां पर दुनिया के सात सबसे विकसित देशों के नेता पहुंचे थे l वहीं भारत के प्रधानमंत्री मोदी को भी इस सम्मेलन में आमंत्रित किया गया जहां प्रधानमंत्री ने कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की l इतना ही नहीं इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं भारत ने जी-7 शिखर सम्मेलन में ‘आउटरीच राष्ट्र’ के रूप में भाग लिया। इसके साथ ही देश भर के नेताओं ने शुक्रवार रात जी-7 शिखर सम्मेलन के ‘आउटरीच राष्ट्र’ सत्र में एक फैमिली तस्वीर खिंचवाई। यह तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘इटली में जी7 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं के साथ।’

वायरल तस्वीर में ऐसा क्या था खास?

बता दें कि पीएम मोदी के फोटो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वह धड़ल्ले से वायरल हो गई। यह फोटो लोगो को बेहद पसंद आई लोग जमकर फोटो की तारीफे करते नजर आ रहे हैं l इस तस्वीर में पीएम मोदी मंच पर बीचोंबीच खड़े हुए दिखाई दिए, जबकि इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी खुद नीचे वाली लाइन में खड़ी थीं। यहां तक कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी नीचे खड़े हुए नजर आए। उनके साथ अन्य देशों के प्रमुख भी दाएं-बाएं खड़े दिखे। तस्वीर को देख साफ जाहिर होता है कि जी-7 का सदस्य न होते हुए भी भारत का दबदबा कायम है।

लोगो की प्रतिक्रियाएं

तस्वीर पर प्रतिक्रियाएं देते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘खूबसूरत मोदी जी, आपकी आज यह तस्वीर देख कर प्रत्येक भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। वास्तव में 140 करोड़ भारतवासियों ने एक नायाब हीरा चुना है।’ एक और यूजर ने कहा, ‘विश्व गुरु भारत’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भारत बिना सदस्य बने जी-7 देशों में शामिल हो गया है और दुनिया के सबसे बड़े समूह के बीच में है। यह एक गौरव का पल है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘इस तस्वीर में हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी की जगह पर गौर फ़रमाइए। ये दुनिया में भारत की स्थिति को दर्शाता है केंद्र बिंदु है भारत। तू मान या मत मान इंडिया गठबंधन पर हकीकत यही है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *