"BJP NDA Election Result Meeting LIVE Updates; PM Modi Nitish Kumar | Chandrababu Naidu - JDU TDP | NDA गठबंधन की पहली बैठक: 15 पार्टियों के 21 लीडर शामिल, मोदी को NDA"

लोकसभा चुनाव में जीत के बावजूद भी इन नेताओं की मोदी कैबिनेट में नहीं हो रही वापसी

आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं l प्रधानमंत्री के साथ कई अन्य नेता भी शपथ लेंगे। अब मोदी सरकार 3.0 के संभावित मंत्रियों के नाम भी सामने आ चुके हैं। पीएम मोदी ने कुछ समय पहले नई सरकार के संभावित मंत्रियों के साथ बैठक की और 100 दिन के रोडमैप का प्लान बनाया। प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में कई नए चेहरे तो दिखे ही साथ ही पुराने मंत्री भी मौजूद रहे। संभावित मंत्रियों में राजनाथ सिंह, अमित शाह लेकर पीयूष गोयल और निर्मलासीतारमण जैसे नेता भी मौजूद रहे । परन्तु वहीं कुछ पुराने मंत्री ऐसे भी थे, जिन्हें पीएम आवास पर बैठक में नहीं बुलाया गया। आइए जानते हैं ऐसे कौन से नेता हैं जिनकी इस बार कैबिनेट में वापसी नहीं हो रही।

इन नेताओं को चुनाव हारने के बाद नहीं मिली मंत्रिमंडल में जगह

बता दें कि लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार के कई मंत्री भी चुनाव हार गए। मोदी सरकार 3.0 में इन नेताओं को भी जगह नहीं दी जा रही है। ईरानी से लेकर राजीव चंद्रशेखर जैसे नेताओं को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी। परन्तु इस बार इन्हें मोदी सरकार में मंत्री पद नहीं दिया जा रहा है। मोदी सरकार 3.0 में जिन नेताओं को जगह नहीं मिल रही उनमें स्मृति ईरानी, राजीव चंद्रशेखर, अजय मिश्रा टेनी, साध्वी निरंजन ज्योति, आरके सिंह और अर्जुन मुंडा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *