तमिलनाडु में सत्तारुढ पार्टी और इंडिया गठबंधन के सहयोगी DMK सांसद दयानिधि मारन ने बिहार और यूपी के लोगों पर बेहद ही निंदनीय टिप्पणी की है। उनका कहना हैं कि जिन्हें सिर्फ हिंदी बोलना आता है, तमिलनाडु माइग्रेट होकर आते हैं ताकि यहां पर कंस्ट्रक्शन, सड़क और टॉयलेट साफ करने का काम करते हैं। भाजपा के नेशनल स्पीकर शहजाद पूनावाला ने DMK सांसद की ये वीडियो क्लिप शेयर की। साथ ही स्पीकर ने यूपी बिहार के नेताओं से इस मामले पर सवाल किए। जिसके बाद लोगो में आक्रोश देखने को मिल रहा हैं l अब इस मुद्दे पर भयंकर राजनीति गरमाई हुई हैं l मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह तुलना सिर्फ उन लोगों के बीच थी जो इंग्लिश सीखते हैं और जिन्हें सिर्फ हिंदी आती है। अब यहाँ सवाल यह खड़ा होता हैं कि क्या बिहार और यूपी के लोग शिर्फ शौचालय साफ करने का काम करते हैं? क्या शौचालय साफ करना खराब काम है? शौचालय साफ करने को तमिलनाडु का सत्ताधारी दल हेय दृष्टि से क्यों देख रहा है?
क्या हैं पूरा मामला?
आपको बता दें कि सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पूनावाला कहते हैं कि फिर एक बार डिवाइड और रूल का कार्ड खेला जा रहा है। इससे पहले नॉर्थ इंडियन वोटर्स की राहुल गांधी ने बेइजती की और इसके बाद फिर रेवंत रेड्डी ने बिहार के DNA को गाली दी। अब इसके बाद DMK सांसद सेंतिल कुमार ने इन्हें गोमुत्र राज्य कहा। दयानिधि मारन ने हिंदी बोलने वाले लोगों का अपमान किया हैं l DMK सांसद दयानिधि मारन ने कहा कि बिहार और यूपी के लोग जिन्हें हिंदी बोलना आता है, तमिलनाडु माइग्रेट होकर आते हैं ता Get App यहां पर कंस्ट्रक्शन का काम कर सकें और सड़क और टॉयलेट साफ करने का काम करते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, DMK नेता मानना हैं कि जो इंग्लिश सीखते हैं उन्हें IT सेक्टर में अच्छी नौकरी मिलती है। जो केवल हिंदी ही बोलते हैं, खासकर जो लोग यूपी बिहार से आते हैं वो सड़क और टॉयलेट साफ करते हैं। उनका मानना हैं कि ऐसा केवल तभी होता हैं जब कोई इंसान सिर्फ हिंदी सीखता है। कुछ दिन पहले बिहार सीएम नीतीश कुमार इसलिए गुस्सा हो गए थे क्योंकि INDIA की मीटिंग के दौरान एक DMK रिप्रेजेंटेटिव ने उन्हें हिंदी में दी गई स्पीच को ट्रांसलेट करने के लिए कहा था।
डीएम के बयान पर राकेश सिंह का पलटवार
बता दें कि डीएमके सांसद दयानिधि ने बिहारी के बारे में जिस प्रकार की टिप्पणी की है उस पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिंह ने कहा कि यह देश तोड़ने वाला बयान हैं l भाषा के आधार पर देश को बांटने की साजिश सफल नहीं होगी। INDIA में इस प्रकार के नेताओं का ही जमावड़ा है। राकेश सिंह ने कहा कि दयानिधि को माफी मांगनी होगी l बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद सुप्रीमो लालू यादव को बताना होगा INDIA की बैठक में यही तय हुआ था?